भोपाल।नवंबर का महीना त्यौहारों का महीना है. दीवाली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, छठ पूजा, गुरुनानक जयंती जैसे अवकाश पड़ रहे हैं. नवंबर के पहले हफ्ते ही स्कूलों में 5 दिन की छुट्टी रहेगी. धनतेरस, दीपावली, भैयादूज और फिर रविवार इस तरह से लगातार 5 दिन छुट्टियां मिल रही हैं. स्कूल के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों में भी ताले लटके मिलेंगे. वैसे तो इस बार नंवबर के महीनें में कई छुट्टियाँ पड़ने वाली हैं, मगर महीने (November) के पहले ही हफ्ते (First Week) में धनतेरस, दीवाली, भैया दूज और फिर रविवार इस तरीके से लगातार स्कूलों में पाँच दिन (Five Days) की छुट्टी (School closed) रहेगी. छुट्टियों के लिहाज से देखें तो इस महीने में छुट्टियों की भरमार है, एक के बाद एक कई त्योहारों की वजह से स्कूल और सरकारी कार्यालयों में ताले लटके मिलेंगे.
जानें किस-किस दिन बंद रहेंगे स्कूल -
3 नवंबर – रूप चतुर्दशी
4 नवंबर – दीपावली