मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सत्ता बचाने की कोशिश में सीएम कमलनाथ! बैठकोंं का दौर जारी.. - मध्यप्रदेश सियासी संकट

See, every news of MP's politics
MP की सियासत की हर खबर

By

Published : Mar 17, 2020, 8:05 AM IST

Updated : Mar 17, 2020, 7:47 PM IST

19:41 March 17

विधायक अध्यक्ष एनपी प्रजापति का बयान, कहा- लापता विधायकों को लेकर चिंतित हूं

  • विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने की मीडिया से बातचीत.
  • स्पीकर ने कहा कि लापता विधायकों को लेकर चिंतित हूं.
  • मीडिया सवाल पूछे कि लापता विधायकों गायब करने के पीछे किसका हाथ.
  • विधायकों को सदन में क्यों नहीं आने दिया जा रहा.
  • स्पीकर ने कहा कि उन पर किए जा रहे हैं हमला.

19:06 March 17

कुछ देर बाद सीएम हाउस पर कांग्रेस विधायक की बैठक शुरू

  • सीएम हाउस पर कुछ देर बाद कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी शुरू.
  • विधायकों का सीेएम हाउस पहुंचे का सिलसिला जारी.
  • प्रदेश के मौजूदा सियासी हालतों को लेकर होगी चर्चा.

18:47 March 17

रिटर्निंग ऑफिस ने कांग्रेस की आपत्ति खारिज की, सिंधिया-सोलंकी का नामांकन वैध

  • बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी के राज्यसभा नामांकन की सुनवाई पूरी.
  • रिटर्निंग ऑफिस ने खारिज की कांग्रेस की आपत्ति.
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी के नामांकन को दी गई थी चुनौती.

18:04 March 17

बीजेपी प्रत्याशी सिंधिया और सोलंकी के राज्यसभा नामांकन पर सुनवाई पूरी

  • बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी के राज्यसभा नामांकन की सुनवाई पूरी.
  • रिटर्निंग ऑफिस करेंगे फैसला.
  • नामांकन को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर करेंगे फैसला.
  • नामांकन रद्द होने की स्थिति में दोनों उम्मीदवारों के पास सुप्रीम कोर्ट जाने का विकल्प.
  • सिंधिया और सोलंकी के नामांकन को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने दी थी चुनौती.
  • सोलंकी पर सरकारी पद पर रहते हुए नामांकन दाखिल करने का आरोप.
  • सिंधिया पर नामांकन में आपराधिक मामलों की पूरी जानकारी नहीं देने का आरोप.

16:38 March 17

वीडी शर्मा और भार्गव ने लगाए कमलनाथ सरकार पर असंवैधानिक नियुक्तियां करने के आरोप

  • राज्यपाल से मिला बीजेपी प्रतिनिधिमंडल.
  • प्रतिनिधिमंडल में वीडी शर्मा, शिवराज सिंह, गोपाल भार्गव मौजूद.
  • बीजेपी नेताओं ने कमलनाथ सरकार पर अंवैधानिक नियुक्तियां करने के आरोप लगाए.
  • संवैधानिक पदों पर कांग्रेस नेताओं को नियुक्त किया जा रहा है.
  • पीएससी में कांग्रेस नेताओं को बनाया सदस्य.
  • कांग्रेस जाते-जाते प्रदेश को लूटने की कोशिश कर रही है.
  • ये सभी नियुक्तियां असंवैधानिक.
  • राज्यपाल से मिलकर इन नियुक्तियों पर रोक लगाने की मांग.

14:32 March 17

पीसी शर्मा ने बर्खास्त विधायकों के बयानों का किया पलटवार

  • प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीसी शर्मा ने बर्खास्त विधायकों के बयानों का किया पलटवार
  • बीजेपी ने खिलाफत की
  • बीजेपी के दबाव में बोल रहे विधायक
  • बेंगलुरु में नहीं भोपाल में करें विधायक प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • पूर्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, तुलसीराम सिलावट, इमरती देवी जो कह रहे हैं वो दबाव में बोल रहे है.

13:52 March 17

सीएम हाउस में बैठक खत्म

  • सीएम हाउस में बैठक खत्म
  • कमलनाथ आए बाहर

13:41 March 17

कांग्रेस विधायक दल की बैठक

  • बुधवार को सीएम कमलनाथ की बैठक
  • 11 बजे मंत्रालय में होगी बैठक

13:32 March 17

कमलनाथ आखरी मौके पर चमत्कार करते हैं: मंत्री सज्जन सिंह

  • मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पहुंचे सीएम हाउस
  • कहा मुख्यमंत्री कमलनाथ आखरी मौके पर चमत्कार करते हैं
  • फ्लोर टेस्ट का इंतजार करो जादू होगा

13:07 March 17

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद सीएम हाउस में बैठकों का दौर शुरु

  • सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद सीएम हाउस में बैठकों का दौर शुरु
  • दिग्विजय सिंह, अजय सिंह सहित कई दिग्गज मौजूद
  • सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में हो रही मीटिंग
  • नारायण त्रिपाठी फिर पहुंचे सीएम कमलनाथ से मिलने

13:07 March 17

ज्योतिरादित्य सिंधिया के नामांकन पर कांग्रेस की आपत्ति

  • राज्यसभा नामांकन में ज्योतिरादित्य सिंधिया के नामांकन पर कांग्रेस की आपत्ति
  • पूर्व महाधिवक्ता पुष्पेंद्र कौरव ने रखा पक्ष
  • आपत्ति को बताया निराधार

12:50 March 17

सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी के नामांकन पर सुनवाई

  • सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी के नामांकन पर विधानसभा में हो रही सुनवाई.
  • हाई कोर्ट के वकील एवं पूर्व महाधिवक्ता पुरुषेंद्र कौरव विधानसभा में मौजूद.

12:50 March 17

मंत्री जयवर्धन का बयान

मंत्री जयवर्धन का बयान
  • सुप्रीम कोर्ट के नोटिस पर बोले
  • कल सुनवाई होगी उसके बाद जो आदेश आएंगे तब ही कुछ कमेंट करूंगा
  • हम फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं
  • सरकार  बहुमत सिद्ध कर सकती है

11:56 March 17

बागी विधायकों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बोले शिवराज, कहा- अब ये सरकार नहीं बच सकती

  • बैंगलोर विधायकों की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बोले शिवराज सिंह चौहान
  • सभी विधायकों ने स्पष्ट कर दिया है कि वो अपनी मर्जी से हैं और सरकार के खिलाफ हैं
  • अब सीएम कमलनाथ को इधर-उधर की बात करने की बजाय फ्लोर टेस्ट कराना होगा
  • बहुमत है तो फिर फ्लोर टेस्ट से बच क्यों रहे हैं सीएम
  • टाइम खींचने और दबाव या प्रलोभन देकर सरकार बचाने का प्रयास कर रहे
  • अब यह सरकार बच नहीं सकती

11:52 March 17

कमलनाथ ने राज्यपाल को फिर लिखा पत्र

कमलनाथ ने राज्यपाल को फिर लिखा पत्र

11:50 March 17

कमलनाथ ने राज्यपाल को फिर लिखा पत्र

कमलनाथ ने राज्यपाल को फिर लिखा पत्र
  • कमलनाथ ने राज्यपाल को फिर लिखा पत्र

11:46 March 17

शिवराज सिंह के पक्षकार मुकुल रोहतगी

मुकुल रोहतगी
  • बीजेपी विधायक और शिवराज सिंह के पक्षकार मुकुल रोहतगी ने कहा सुनवाई टली
  • कोर्ट ने केस लगे होने के बाद भी मध्यप्रदेश के सीएम और स्पीकर मौजूद नहीं थे

11:30 March 17

सुप्रीम कोर्ट में मध्य प्रदेश की सियासत पर टली सुनवाई

  • सुप्रीम कोर्ट में मध्य प्रदेश की सियासत पर टली सुनवाई
  • कल सुबह 10.30 बजे होगी सुनवाई
  • विधानसभा स्पीकर और कमलनाथ सरकार को कोर्ट ने किया नोटिस जारी
  • कांग्रेस के 16 बागी विधायकों को बनाया जाए पक्षकार

11:25 March 17

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरु

  • सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरु
  • शिवराज सिंह की फ्लोर टेस्ट वाली याचिका पर हो रही है सुनवाई
  • दो जजों की बेंच कर रही सुनवाई

10:55 March 17

शिवराज सिंह की फ्लोर टेस्ट वाली याचिका पर 11.30 बजे SC में होगी सुनवाई

  • शिवराज सिंह की फ्लोर टेस्ट वाली याचिका पर 11.30 बजे SC में होगी सुनवाई
  • सुप्रीम कोर्ट में मुकुल रोहतगी रखेंगे बीजेपी विधायक और शिवराज सिंह का पक्ष
  • कांग्रेस विधायकों का मनिंदर सिंह रखेंगे पक्ष

10:31 March 17

16 विधायक आ जाएंगे तो आज ही होगा फ्लोर टेस्ट

पीसी शर्मा
  • पीसी शर्मा बोले बेंगलुरु से 16 विधायक आ जाएंगे तो आज ही होगा फ्लोर टेस्ट

10:08 March 17

हमारे सीएम पूरे प्रदेश के नहीं सिर्फ छिंदवाड़ा के सीएम

  • विधायक बोले मध्य प्रदेश के धार जिले से एक सबसे बड़ा माफिया कांग्रेस पार्टी चला रहा है
  • हमारे सीएम पूरे प्रदेश के नहीं सिर्फ छिंदवाड़ा के सीएम
  • बेंगलुरु में मौजूद सभी विधायक बोले वो सब उपचुनाव के लिए तैयार
  • विधायक बोले राहुल गांधी ने हमारी बात नहीं सुनी

10:08 March 17

बिसाहु लाल बोले सीएम के पास काम के लिए जाओ तो वो सुनते नहीं

  • बिसाहु लाल बोले सीएम के पास काम के लिए जाओ तो वो सुनते नहीं
  • किसी आदिवासी को जमीन का पट्टा नहीं मिला
  • बिसाहु लाल बोले उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली है
  • बिसाहु लाल बोले अगर कोरोना की वजह से विधानसभा का सत्र स्थगित हुए तो, मंत्रालय की भी की जाए छुट्टी

10:00 March 17

मुख्यमंत्री के पास दलालों से मिलने का टाइम

  • विधायक बोले मंत्री और MLA से ज्यादा शक्तिशाली मध्यप्रदेश में अधिकारी
  • मुख्यमंत्री को मंत्री और विधायकों से मिलने का टाइम नहीं है
  • उनके पास दलालों से मिलने का टाइम
  • 13 हजार करोड़ रुपए का काम हुआ छिंदवाड़ा में
  • इमरती देवी ने कहा हमें सिंधिया ने राजनीति सिखाई
  • सिंधिया बोलेंगे तो कुएं में भी कूंद जाएंगे

09:54 March 17

बेंगलुरु से विधायकों ने प्रेस कॉन्फेंस कर कहा हम बंधक नहीं, सवेच्छा से आए हैं

  • विधायक गोविंद सिंह राजपूत ने कॉन्फ्रेंस कर कहा हम बंधक नहीं हैं
  • कहा हम अपनी सवेच्छा से आए हैं
  • सीएम ने हमारे क्षेत्र में काम नहीं किया
  • सीएम ने सिर्फ छिंदवाड़ा के लिए विकास कार्य किया
  • हमारी सरकार ने वचन पत्र के वादे पूरे नहीं किए

09:48 March 17

सिंधिया समर्थक विधायक कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • सिंधिया समर्थक विधायक कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • बेंगलुरु से सिंधिया समर्थक विधायक आए कैमरे के सामने

07:24 March 17

शिवराज सिंह चौहान की फ्लोर टेस्ट की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई टली

  • सुप्रीम कोर्ट भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान की फ्लोर टेस्ट की मांग वाली याचिका पर आज करेगा सुनवाई.
  • इसी बीच कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश के राजनीतिक संकट पर कांग्रेस नेताओं ने संयम बरतने की सलाह दी है.
  • मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को 17 मार्च को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने का निर्देश दिया है.
Last Updated : Mar 17, 2020, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details