भोपाल। 10वीं और 12वीं पास के लिए रक्षा मंत्रालय में नौकरी का अच्छा मौका है. रक्षा मंत्रालय ने राजपुताना राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में ग्रुप सी कैटेगटरी के पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक अभ्यर्थी फॉर्म भरकर आज (14 अगस्त 2021) तक जमा कर सकते हैं. हालांकि दूरदराज के इलाकों में रहने वाले अभ्यर्थियों को 21 अगस्त तक छूट दी गई है, जो 21 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं, इस भर्ती में न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकम 28 वर्ष है. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.
राजपुताना राइफल्स में वैकेंसी का विवरण
कुल पद- 24
कुक- 11 पद
बूट मेकर- 02
कापरपेंटर- 1 पद
वाशरमैन- 02 पद
बारबर- 06 पद
सफाईवाला- 02 पद
शैक्षिक योग्यता
कुक- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. साथ में कुकिंग ट्रेड में प्रोफिसिएंसी होनी चाहिए. इसके साथ ही एक साल का अनुभव भी मांगा गया है.
बूट मेकर- 10वीं पास होने के साथ अपना कैनवास, टेक्सटाइल और लेदर रिपेयर और रिप्लेस इक्वेपमेंट और बूट ले जाने में सक्षम होना चाहिए. इसके साथ ही एक साल का अनुभव होना भी अनिवार्य है.
वाशरमैन- 10वीं पास होने के साथ मिलिट्री/सिविलियन कपड़े धुलने में सक्षम होना चाहिए.
बारबर- 10वीं पास होने के साथ बार्बर्स ट्रेड में प्रोफिसिएंसी होना अनिवार्य है.
सफाई वाला- 10वीं पास होना अनिवार्य है.