मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ऋतु राज और बसंत पंचमी का ये है नाता, ऐसे मिलेगा सरस्वती माता का आशीर्वाद - बसंत पंचमी सरस्वती पूजा मुहूर्त

सरस्वती मां की आराधना करने के लिए इस मुहूर्त में की गई पूजा विशेष फलदाई होती है. इस दिन लोग पीले रंग का वस्त्र पहनकर देवी मां सरस्वती की पूजा करते हैं. बसंत पंचमी का दिन विद्या की अधिष्ठात्री माता सरस्वती की उपासना के साथ ही जाग्रत मुहूर्त के लिए भी जाना जाता है. Saraswati puja basant panchami 2022. basant panchami muhurat.

saraswati puja basant panchami 2022
बसंत पंचमी मुहूर्त

By

Published : Feb 2, 2022, 1:18 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 11:20 AM IST

ईटीवी भारत डेस्क : सनातन संस्कृति में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लाष के साथ मनाया जाता है. माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है. इस साल 5 फरवरी (Saraswati puja basant panchami 2022) को बसंत पंचमी मनाई जाएगी. इस दिन लोग विद्या की देवी सरस्वती की आराधना करते हैं. बसंत पंचमी का दिन विद्या की अधिष्ठात्री माता सरस्वती की उपासना के साथ ही जाग्रत मुहूर्त के लिए भी जाना जाता है.

बसंत ऋतु में जहां पृथ्वी का सौंदर्य निखर उठता है, वहीं उसकी अनुपम छटा देखते ही बनती है. बसंत पंचमी को लेकर ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन ही अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती प्रकट हुई थीं. इस दिन विद्यार्थी, कलाकार, संगीतकार और लेखक मां सरस्वती की उपासना करते हैं और उनसे अपनी समृद्धि की कामना करते हैं.सबसे महत्वपूर्ण यह है कि पंचांग के अनुसार उत्तरायण के बाद बसंत पंचमी के दिन ऋतु राज बसंत का आगमन होता है. बसंत पंचमी से एक बदलते हुए मौसम की शुरुआत मानी जाती है.

ये भी पढ़ें :सभी राशियों का साप्ताहिक राशिफल

मान्यताएं और पूजा विधि

बसंत पंचमी को लेकर ज्योतिषाचार्यों ने बताया है कि पंचमी तिथि 5 फरवरी की रात्रि 3:50 से प्रारंभ हो जाएगी.5 फरवरी को पूरा दिन पंचमी तिथि का मान होगा। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि पंचमी तिथि की पूजा(Saraswati puja basant panchami ) सूर्य उदय से लेकर सुबह 9 बजे तक करना ही श्रेयस्कर माना जाता है क्योंकि यह सबसे उत्तम मुहूर्त होता है. पूजा पाठ, सरस्वती मां की आराधना करने के लिए इस वक्त की गई पूजा विशेष फलदाई होती है. इस दिन लोग पीले रंग का वस्त्र पहनकर देवी मां सरस्वती की पूजा करते हैं.

गुरु के गोचर से 2022 में ज्यादातर राशियों को मिलेंगे शुभ परिणाम मिलेंगे, कुछ राशियों को करना पड़ सकता है संघर्ष

ऐसे करें मां सरस्वती की पूजा

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक बसंत पंचमी के मौके पर देवी सरस्वती की आराधना (Saraswati puja basant panchami 2022) करने के लिए कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. सबसे पहले देवी माता की मिट्टी की प्रतिमा या तस्वीर जो भी उपलब्ध हो उसे एक साथ स्थान पर किसी लकड़ी के पाटे या साफ स्थल पर रखें. उसके बाद जल भरे कलश में आम के पत्ते पर नरियल रखकर उस पर देवी मां का अह्वान करें. देवी मां का आह्वान करने के साथ ही प्रतिमा को धूप, दीप, नैवेद्य आदि समर्पित करें.

अगर आप विद्यार्थी हैं या कला की किसी विधा से संबंध रखते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको स्नान आदि के बाद देवी सरस्वती की विधि-पूर्वक पूजा करनी चाहिये और देवी मां को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाकर उनका आशीर्वाद लेना चाहिये.साथ ही उनके मंत्र 'ऊं ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं सरस्वत्यै नमः' का 11 बार जप करना चाहिये.इसके साथ ही माता सरस्वती का पूजन करने के लिए यदि बहुत से मंत्र श्लोकों का स्मरण न हो तो 'या देवी सर्वभूतेषु विद्यारूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः' मंत्र के उच्चारण मात्र से भी देवी की कृपा प्राप्त की जा सकती है.

ये भी पढ़ें : सभी राशियों का वार्षिक राशिफल

इन पुष्प और फलों से करें माता की आराधना

बसंत पंचमी एक बदलते हुए मौसम की शुरुआत मानी जाती है इसलिए इस ऋतु में जो भी फल और पुष्प उपलब्ध होते हैं, वह माता सरस्वती को अर्पित करना उत्तम माना जाता है. लाल गुड़हल का फूल, सरसों के फूल, सूरजमुखी, पीले गेंदे के फूल माता को अर्पित करना चाहिये. इसके अलावा संतरा, बेर, रसभरी, आदि फल माता को अर्पित करने चाहिये. इसके अलावा पीले मिष्ठान माता को चढ़ाया जाना आवश्यक होता है. इसमें पीला पेड़ा, पीली बर्फी या फिर अन्य किसी भी तरह की पीली खाद्य सामग्री शामिल की जा सकती है. Saraswati puja basant panchami 2022. basant panchami muhurat.

Last Updated : Feb 4, 2022, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details