मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी नेता विश्वास सारंग ने मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने का किया दावा - विश्वास सारंग

विधायक विश्वास सारंग ने कहा कि 'हर कार्यकर्ता का टिकट मांगने का अधिकार है. टिकट वितरण के बाद थोड़ी नाराजगी सामने आती है, लेकिन 2 से 3 दिन के अंदर सब कुछ ठीक हो जाता है'.

टिकट वितरण को लेकर बोले विश्वास सारंग

By

Published : Apr 15, 2019, 5:18 PM IST

भोपाल। बीजेपी में टिकट वितरण को लेकर हो रहे मतभेद पर विधायक विश्वास सारंग ये कहते हुए बचाव किया है कि 'हर कार्यकर्ता का टिकट मांगने का अधिकार है. टिकट वितरण के बाद थोड़ी नाराजगी सामने आती है, लेकिन 2 से 3 दिन के अंदर सब कुछ ठीक हो जाता है'. इसके साथ ही विश्वास सारंग ने मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने का दावा किया है.

बीजेपी नेता विश्वास सारंग

उन्होंने कहा कि बीजेपी में साम्राज्यवाद नहीं है, यहां एक ही परिवार का डंका बजेगा. वहीं इंदौर और भोपाल के टिकट में हो रही देरी पर सारंग ने कहा कि हमारे यहां हर चुनाव का कैलेंडर बना हुआ है, इसलिए बीजेपी टिकट देने में कहीं लेट नहीं हुई. जिस समय जिस टिकट का वितरण होना है, उस समय होगा. हम 29 सीट जीतेंगे और 29 कमल के फूल की माला प्रधानमंत्री मोदी को पहनाएंगे.

वहीं भोपाल से बीजेपी के टिकट में देरी होने पर कांग्रेस को चुनाव में फायदा होने की बात को लेकर सारंग ने कहा कि भोपाल की जनता जानती है, उन्हें मोदी को प्रधानमंत्री बनवाना है. राजधानी की जनता भोपाल से बीजेपी का सांसद जिताकर दिल्ली भेजेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details