मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Kriti Awards: अलंकरण समारोह आज, मंत्री उषा ठाकुर देंगी साहित्य अकादमी के कृति पुरस्कार

भोपाल में आज यानी मंगलवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा, इस कार्क्रम में मंत्री उषा ठाकुर साहित्य अकादमी के कृति पुरस्कार वितरित करेंगी. (Kriti Awards 2018-19) (Sahitya Akademi Madhya Pradesh)(Kriti Awards 18-19 news in hindi)(Sanskriti Culture Department)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 18, 2022, 10:38 AM IST

भोपाल।संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर, संस्कृति विभाग की साहित्य अकादमी के अखिल भारतीय कृति पुरस्कारों से साहित्यकारों को सम्मानित करेंगी. अलंकरण समारोह मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022 को शाम 6 बजे कुक्कुट भवन सभागार में होगा, साथ ही समारोह में प्रादेशिक पुरस्कार और मध्यप्रदेश की छः बोलियों के प्रादेशिक कृति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा. (Kriti Awards 2022) (Sahitya Akademi Madhya Pradesh)(Kriti Awards 2022 news in hindi)(Sanskriti Culture Department)

अखिल भारतीय कृति पुरस्कार वर्ष 2017:अखिल भारतीय पुरस्कार वर्ष 2017 के लिए श्री संदीप देव को आत्मकथा के लिए विष्णु प्रभाकर सम्मान, श्री संतोष तिवारी को संस्मरण के लिए निर्मल वर्मा सम्मान , श्री संजय सिन्हा को रेखाचित्र के लिए महादेवी वर्मा सम्मान, डॉ विनोद बब्बर को यात्रा वृतांत के लिए प्रो. विष्णुकांत शास्त्री सम्मान, श्री अमरनाथ श्रीवास्तव को अनुवाद के लिए भारतेंदु हरीशचंद्र सम्मान और श्री सुरेश चिपलूनकर को फेसबुक/ब्लॉग/नेट के लिए नारद मुनि सम्मान प्रदान किया जाएगा। साथ ही प्रादेशिक पुरस्कार श्री अयोध्या प्रसाद सोनी को संवाद पटकथा लेखन के लिए श्री नरेश मेहता सम्मान, श्री घनश्याम मैथिल "अमृत" को लघु कथा के लिए जैनेंद्र कुमार जैन सम्मान, श्री अरविंद शर्मा को एकांकी के लिए सेठ गोविंद दास सम्मान, श्री मुकेश जोशी को व्यंग के लिए शरद जोशी सम्मान, श्री छोटेलाल पांडे को गीत के लिए वीरेंद्र मिश्र सम्मान और श्री मनीष जैन "रौशन" को गजल के लिए दुष्यंत कुमार सम्मान दिया जाएगा.

Usha Thakur statement on Madarsa: अवैध मदरसों पर ऊषा ठाकुर का बयान, बोलीं- बच्चों को अवैध रुप से किया जाता है कैद

मध्यप्रदेश की 6 बोलियों के प्रादेशिक कृति पुरस्कार:समारोह में बोलियों के प्रादेशिक कृति पुरस्कारों में वर्ष 2018 और 2019 के पुरस्कार दिए जायेंगे, मालवी में संत पीपा स्मृति पुरस्कार वर्ष 2018 के लिए हेमलता शर्मा 'भोली बेन' और 2019 के लिए श्री सतीश दवे को दिया जाएगा. निमाड़ी में संत सिंगाजी स्मृति पुरस्कार वर्ष 2018 के लिए श्री प्रमोद त्रिवेदी "पुष्प" और वर्ष 2019 के लिए श्री जगदीश "जोशीला" को दिया जाएगा. इसी तरह बघेली के लिए श्री विश्वनाथ सिंह जूदेव स्मृति पुरस्कार वर्ष 2018 के लिए श्री अनूप सिंह "अशेष" और वर्ष 2019 के लिए श्री अंजनी सिंह "सौरभ" को दिया जाएगा, बुंदेली में श्री छत्रसाल स्मृति पुरस्कार वर्ष 2018 के लिए श्री दीनदयाल तिवारी "बेताल" और वर्ष 2019 के लिए डॉ. राज गोस्वामी को प्रदान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details