मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भोपाल को सेनिटाइज करने युद्ध स्तर पर चल रहा काम, ETV भारत ने जाना कर्मचारियों का हाल - नगर निगम भोपाल

कोरोना के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए भोपाल को युद्ध स्तर पर सेनिटाइज करने का काम किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द राजधानी कोरोना मुक्त किया जा सके. भोपाल नगर निगम के कर्मचारी भी पूरी मेहनत के साथ काम जुटे हैं.

sanitized bhopal
भोपाल को किया जा रहा सेनिटाइज

By

Published : Apr 14, 2020, 3:28 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ती जा रही है. राजधानी भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 700 के पार पहुंच चुका है. सरकार की तरफ से 24 घंटे काम किया जा रहा है.ताकि मरीजों की संख्या कम की जा सके और कोरोना की चेन को तोड़ा जाए. भोपाल नगर निगम के कर्मचारी भी पूरी मेहनत के साथ काम जुटे हैं. ये सभी कर्मचारी भोपाल को सेनिटाइजर करने में जुटे हैं.

ईटीवी भारत ने की भोपाल नगर-निगम के कर्मचारियों से बात

बड़ा सवाल ये है कि जो कर्मचारी रात-दिन मेहनत कर रहे हैं क्या उन्हें तमाम तरह की सुरक्षा दी जा रही है. जिससे वो खुद कोरोना वायरस से सुरक्षित रहे. इसी मुद्दे पर ईटीवी भारत ने नगर-निगम के कर्मचारियों से बातचीत की. कर्मचारी ने बताया कि का नगर निगम की तरफ से सारी सुविधाएं दी जा रही हैं जिससे वो खुद को बचा सकें.

भोपाल को किया जा रहा सेनिटाइज
सफाई में जुटे भोपाल नगर-निगम के कर्मचारी

कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जैसे वो जनता के बीच जब जाते हैं तो जनता उन्हें घर के अंदर तक सेनिटाइज करने को कहती है. ऐसे में उन्हें समझाना पड़ता है. जनता को भी समझना होगा कि हम किन परिस्थितियों से लड़ रहे है जनता का सहयोग भी इस लड़ाई में बहुत जरूरी है. उन्हें खुद अपने घर को अंदर से साफ रखना चाहिए जिससे वो बच सकें. हालांकि पूरे भोपाल को सेनिटाइज करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. ताकि जल्द से जल्द राजधानी कोरोना से मुक्त हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details