भोपाल।राजधानी में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए पूरा प्रशासन जुटा है, अब शहर में स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए ड्रोन से शहर को सेनेटाइज करने का काम शुरु किया है.
भोपाल को ड्रोन के सहारे किया जा रहा सेनेटाइज, हर घर पर हो रहा छिड़काव - पूरा भोपाल होगा सेनिटाइज
भोपाल शहर को सेनेटाइज करने का काम तेजी से किया जा रहा है. अब शहर की छोटी और सकरी गलियों में सेनिटाइजेशन के लिए ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है. ताकि हर घर को सेनेटाइज किया जा सके. इस काम में भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन और नगर-निगम की टीम जुटी है.
ड्रोन की मदद से शहर की छोटी और सकरी गलियों में भी बहुंमजिला इमारतों और छोटे घरों तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा और हर घर को सेनेटाइज करने में मदद मिलेगी. भोपाल स्मार्ट सिटी कंपनी ने नगर-निगम के साथ मंगलवार को कोलार रोड़ की विभिन्न कॉलोनियों में सेनेटाइजेशन का काम किया. भोपाल में ड्रोन से सेनेटाइजेशन काम पहली बार शुरु हुआ है.
ड्रोन से सेनेटाइजेशन के लिए तमिलनाडु से विषेषज्ञों की टीम बुलाई गई है, जो ड्रोन के माध्यम से कंटेनमेंट क्षेत्र और इसके आसपास की कॉलोनियों का सेनेटाइज करने में जुटी है. मंगलवार को स्मार्ट सिटी व नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई के तहत आर्चर्ड पैलेस, बंजारी बस्ती और इसके आसपास के क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया.