भोपाल। कोरोना को हराने के लिए देश के नामी कलाकारों के संगीत सेतु कार्यक्रम को अब तक 20 करोड़ लोगों ने देखा है. जिस पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट करते हुए संगीत सेतु कार्यक्रम को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि, संगीत सेतु समर्पण और साधना की शक्ति से लोकप्रियता की ऊंचाईयां छू रहा है. संगीत सेतु अब देश की राष्ट्रीय धरोहर है. हम हर साल किसी न किसी उपक्रम में संगीत सेतु का आयोजन करते रहेंगे.
घर बैठे 20 करोड़ लोगों ने देखा संगीत सेतु कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने की तारीफ
देश के 18 कलाकारों ने संगीत सेतु कार्यक्रम के जरिए लोगों से कोरोना को हराने की अपील की है. इस आयोजन को देशभर के 20 करोड़ लोगों ने देखा. इस उपलब्धि पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने संगीत सेतु कार्यक्रम की सराहना करते हुए कलाकारों को बधाई दी.
प्रहलाद सिंह पटेल ने देश के 18 दिग्गज कलाकारों की तरफ से निर्मित इस कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्हें बधाई दी हैं. उन्होंने कहा कि, एक अच्छा काम यह हुआ कि देश के 18 कलाकरों ने घर मैं बैठकर कोरोना को हराने के लिए संगीत सेतु कार्यक्रम पेश किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुए लॉकडाउन का साथ देशवासियों ने दिया और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाया है. उन्होंने कहा कि, तीन दिवसीय कार्यक्रम का मकसद देशवासियों में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सकारत्मकता पैदा करना और प्रधानमंत्री केयर फंड के लिए डोनेशन एकत्र करना है.
इस कार्यक्रम में स्वर कोकिला लता मंगेशकर, आशा भोसले, हरिहरन, शंकर महादेवन, सुरेश वाडेकर और अनूप जलोटा जैसे गायकों तथा कलाकारों ने संगीत सेतु के जरिये यह कार्यक्रम पेश किया है. इसके होस्ट प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैलाश खेर के ट्वीट को रिट्वीट कर संगीत सेतु कार्यक्रम की तारीफ की है.