मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भोपाल आएंगे सलमान खान, सीएम कमलनाथ के साथ करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस - भोपाल आएंगे सलमान खान

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान तीन फरवरी को भोपाल आ रहे हैं. वे सीएम कमलनाथ के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मध्य प्रदेश में होने वाले आईफा अवार्ड के बारे में जानकारियां देंगे. 19, 20 और 21 मार्च को इंदौर में आईफा अवार्ड समारोह होने जा रहा है.

salman khan
सलमान खान

By

Published : Jan 31, 2020, 9:38 PM IST

भोपाल। कमलनाथ सरकार इंदौर और भोपाल में आईफा अवार्ड का आयोजन करवाने जा रही है. सरकार इस आयोजन को सफल बनाने की तैयारियों में जुटी हुई है. इसी सिलसिले में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान तीन फरवरी को भोपाल आने वाले हैं. सलमान खान भोपाल के मिंटो हॉल में मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ प्रेस वार्ता कर आयोजन के बारे में जानकारी देंगे.

भोपाल आएंगे सलमान खान

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकैडमी अवॉर्ड का आयोजन 19, 20 और 21 मार्च को इंदौर में आयोजित होगा. जिसमें दो दिन का आयोजन इंदौर और एक दिन आयोजन भोपाल में होने वाला था. लेकिन भोपाल में मेहमानों के रुकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण अब यह तीनों दिन आयोजनइंदौर में होगा. इस आयोजन में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े करीब 4 हजार मेहमान इंदौर में 3 दिन तक रुकेंगे.

पहले आईटा और फिर आईफा अवार्ड के आयोजन के जरिए मुख्यमंत्री कमलनाथ जहां प्रदेश में निवेश आकर्षित करना चाहते हैं. वही फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में अपना कैरियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के स्किल डेवलपमेंट की सोच रखते हैं. खासकर फिल्मी तकनीक के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को पारंगत करने के लिए इस तरह के आयोजन कर फिल्म निर्माण के क्षेत्र में निवेश करने वाले निवेशकों को आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है.

कांग्रेस प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम का कहना है कि, यह मध्यप्रदेश के लिए गौरव का विषय है कि आईफा जैसा बड़ा आयोजन मध्य प्रदेश में हो रहा है. मध्यप्रदेश में तो इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी, लेकिन सीएम कमलनाथ की वजह से यह सब संभव हो रहा है. जिससे मध्य प्रदेश को फायदा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details