इंदौर।मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीएए कानून पर तकरार जारी है. कमलनाथ सरकार में मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने एक बार फिर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी और अमित शाह की वजह से देश जल रहा है.
सज्जन सिंह वर्मा का बीजेपी पर निशाना, कहा-पीएम मोदी और अमित शाह की वजह से जल रहा है देश
कमलनाथ सरकार में मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन दोनों की वजह से ही देश जल रहा है. लेकिन हम यह कानून मध्य प्रदेश में लागू नहीं होने देंगे.
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ सरकार पहले ही कह चुकी है कि वह इस कानून को मध्य प्रदेश में लागू नहीं करेगी. सज्जन सिंह वर्मा ने इंदौर की नाहर वली शाह दरगाह पर पहुंचकर चादर चढ़ाते हुए कहा कि वह तो देश और प्रदेश के लिए अमन चेन की दुआ मांग रहे हैं. लेकिन पीएम मोदी और अमित शाह की वजह से देश जल रहा है.
केंद्र सरकार के फैसले देश का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ रहे हैं. है हालांकि प्रदेश में इस फैसले के बावजूद अमन चैन कायम रहे इसलिए आज खजराना की दरगाह पर पहुंचकर अमन चैन की प्रार्थना की है. मध्य प्रदेश में हम इस कानून को लागू नहीं होने देंगे.