भोपाल।पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इंदौर में एआरटीओ सुनील तिवारी के ठिकानों पर पड़े आयकर छापों के मामले में बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और शिवराज सरकार के दो मंत्री भूपेंद्र सिंह और जगदीश देवड़ा पर गंभीर आरोप लगाए.
सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया है कि कैलाश विजयवर्गीय के भांजे दामांद सुनील तिवारी के यहां सात साल पहले इनकम टैक्स ने छापा मारा था. जिसमें अरबों खरबों की काली संपत्ति का खुलासा हुआ. लेकिन अब इस मामले में आयकर विभाग की जांच धीमी पड़ गई है. क्योंकि आयकर विभाग जैसे ही जांच तेज करता है, तो कैलाश विजयवर्गीय अमित शाह को फोन लगा देते हैं और अमित शाह इनकम टैक्स को जांच धीमी करने के लिए बोल देते हैं.