भोपाल। कांग्रेस लगातार ग्वालियर में बीजेपी के सदस्यता अभियान पर निशाना साध रही है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा आज पीसी शर्मा के साथ ग्वालियर दौरे पर हैं. उन्होंने सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने जो झूठ ग्वालियर की जनता के सामने बोला है हम उसका पर्दाफाश करने जा रहे हैं.
सज्जन सिंह वर्मा का शिवराज-सिंधिया पर निशाना, 'आपके झूठ का हम ग्वालियर में करेंगे पर्दाफाश' - पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने साधा सीएम शिवराज पर निशाना
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा आज ग्वालियर दौरे पर पहुंचे हैं. उनका कहना है कि तीन दिनों तक ग्वालियर की जनता से जितना झूठ सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बोला है उसका पर्दाफाश हम जरूर करेंगे.
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया डरे हुए हैं. बीजेपी और संघ ने जो सर्वे कराए हैं, उसमें ग्वालियर चंबल की तमाम सीटें कांग्रेस जीत रही है. ग्वालियर में हमारे कार्यक्रम निरस्त करने की बात है, हम तो वही कार्यक्रम करेंगे. चाहे हमें गिरफ्तार कर लें. लेकिन ग्वालियर की जनता को हम बीजेपी नेताओं का सच बताकर रहेंगे.
पूर्व मंत्री ने कहा कि हम लोग ग्वालियर इसलिए जा रहे हैं कि वहां जनता को भ्रमित करने का काम सिंधिया, शिवराज और नरेंद्र सिंह तोमर ने किया है. इनके झूठ का पर्दाफाश जरूर होगा. ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह के खिलाफ हमारे पास अकाट्य तथ्य हैं जो वहां की जनता को बताना आवश्यक हैं. वहां की जनता की भी डिमांड है कि कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता जरूर ग्वालियर आएं. जहां तक अनुमति निरस्त करने की बात है. तो आप समझते हैं कि बीजेपी की सरकार और ज्योतिरादित्य सिंधिया डरे हुए हैं. इसलिए यह काम कर रहे हैं.