मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कमलनाथ सरकार ने किया चमत्कार, कांग्रेस ने दिया बीजेपी को कर्नाटक का जवाबः सज्जन सिंह वर्मा - सज्जन सिंह वर्मा

मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने बहुमत सिद्ध करके बीजेपी को कर्नाटक का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातर बहुमत सिद्ध करने की चुनौती दे रही थी. लेकिन उसे पता नहीं था कि कमलनाथ सरकार चमत्कारी सरकार है जिसने अपना चमत्कार सदन में दिखा दिया.

मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

By

Published : Jul 25, 2019, 6:50 AM IST

भोपाल। बीजेपी के दो विधायकों के समर्थन के बाद कमलनाथ सरकार के मंत्री लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने तो कमलनाथ सरकार को चमत्कारी बता दिया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार चमत्कारी सरकार है जिसने ने अपना चमत्कार दिखा दिया. मंत्री वर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी को कर्नाटक का जवाब दिया है.

कमलनाथ सरकार ने किया चमत्कार

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी दिल्ली से इशारों का इंतजार ही करती रही है और यहां हमने अपना काम कर दिया. उन्होंने कहा की बीजेपी में नंबर एक तो कोई है ही नहीं. इस पार्टी में तो सब नंबर दो के आदमी भरे पड़े हैं. जो केवल नंबर दो के काम ही करते हैं.

हमने अपनी ताकत दिखा दी है. सीएम कमलनाथ को गोपाल भार्गव और शिवराज सिंह चौहान ने चैलेंच दिया था बहुमत सिद्ध करने का. इसलिए सीएम कमलनाथ ने अपना चैलेंच पूरा कर दिया. फ्लोर टेस्ट के बाद दिख गया है कि किसमें कितना दम है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी को कर्नाटक का जबाव दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details