मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

खाली कराया गया सज्जन सिंह वर्मा का बंगला, मंत्री कमल पटेल को हुआ आवंटित - मंत्री कमल पटेल

संपदा संचालनालय ने आज पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का सरकारी बंगला आज खाली कर दिया. चार इमली पर स्थित यह सरकारी बंगला अब कृषि मंत्री कमल पटेल को आवंटित किया गया है.

bhopal news
भोपाल न्यूज

By

Published : Sep 4, 2020, 3:08 PM IST

भोपाल।नोटिस के बाद भी सरकारी बंगला खाली ना करने वाले मंत्रियों के खिलाफ संपदा संचालनालय की कार्रवाई जारी है. पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव के बाद अब संपदा संचालनालय ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बंगला भी खाली करा दिया. सज्जन सिंह वर्मा का बंगला कृषि मंत्री कमल पटेल को आवंटित किया गया है.

बीबी अहिरवार, अधिकारी, संपदा संचालनालय

आज संपदा संचालनालय के अधिकारी बीबी अहिरवार और उनकी टीम सज्जन सिंह वर्मा के बंगले पर पहुंची और प्रशासन की मौजूदगी में ताला तोड़कर बंगले में दाखिल हुई. बताया गया है कि यह बंगला शिवराज सिंह सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल को आवंटित हो चुका है. सज्जन सिंह वर्मा को बंगला खाली करने के संबंध में पूर्व में कई नोटिस दिए गए लेकिन समय बीत जाने के बाद भी उन्होंने बंगला खाली नहीं किया. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. गौरतलब है कि संपदा संचालनालय द्वारा पिछले दिनों पूर्व पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव के बंगले को पिछले दिनों सील कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details