मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सज्जन सिंह वर्मा का कैलाश विजयवर्गीय पर पलटवार, घमंड तो रावण का नहीं रहा, ये अदना सा आदमी चीज क्या है - सज्जन सिंह वर्मा

पेंशन घोटाले पर मध्यप्रदेश में सियासत जारी है. पेंशन घोटाले के सवाल पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि था कि उन्हें जो उखाड़ न हो उखाड़ ले. उनके इसी बयान पर सज्जन सिंह वर्मा ने भी पलटवार करते हुए कहा कि विजयवर्गीय पर सत्ता का नशा है. लेकिन घमंड तो रावण का भी नहीं रहा विजयवर्गीय चीज क्या है.

सज्जन सिंह वर्मा

By

Published : Oct 9, 2019, 12:58 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में पेंशन घोटाले पर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में बयानबाजी का सिलसिला शुरु हो गया है. पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा था. जिस पर विजयवर्गीय ने पटलवार करते हुए कहा था कि कमलनाथ सरकार को जो उखाड़ना हो उखाड़ ले. अब उनके इस बयान पर मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पलटवार किया है. मंत्री वर्मा ने कहा कि विजयवर्गीय सत्ता के घमंड में चूर हो गए हैं. लेकिन घमंड तो रावण का भी नहीं रहा विजयवर्गीय क्या चीज है.

सज्जन सिंह वर्मा का कैलाश विजयवर्गीय पर पलटवार

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि एक अहंकार से चूर, सत्ता के मद में मदमस्त आदमी अर्मायादित भाषा बोल रहा है. विजयवर्गीय अपनी मर्यादा भूल रहे हैं. ये अदना सा आदमी है. जो रावण की धूल भी नहीं है. अगर ये इसी तरह सत्ता के मद में रहे तो मिट जाएगे. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था.

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि चोरी की दाड़ी में तिनका की कहावत मशूहर रही है. विजयवर्गीय जिस तरह से पेंशन घोटाले पर भड़क रहे हैं. उससे मध्यप्रदेश की जनता जान चुकी है कि असलियत क्या है. क्योंकि कोई इस तरह से कोई भड़कता नहीं है. कैलाश विजयवर्गीय ने अमर्यादित भाषा बोली है. जिससे साफ है कि उनके उपर सत्ता का नशा है.

मंत्री वर्मा ने हनीट्रेप पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच तेजी से हो रही है. जल्द ही सभी नाम सामने आएगे. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में जितने भी लोग शामिल है. उनके नाम जल्द सामने आएगे. वहीं राफेल विमान पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि राफेल देश की सुरक्षा के लिए ठीक है. लेकिन मोदी सरकार ने इस विमान की कभी सही कीमत नहीं बताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details