भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में पेंशन घोटाले पर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में बयानबाजी का सिलसिला शुरु हो गया है. पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा था. जिस पर विजयवर्गीय ने पटलवार करते हुए कहा था कि कमलनाथ सरकार को जो उखाड़ना हो उखाड़ ले. अब उनके इस बयान पर मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पलटवार किया है. मंत्री वर्मा ने कहा कि विजयवर्गीय सत्ता के घमंड में चूर हो गए हैं. लेकिन घमंड तो रावण का भी नहीं रहा विजयवर्गीय क्या चीज है.
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि एक अहंकार से चूर, सत्ता के मद में मदमस्त आदमी अर्मायादित भाषा बोल रहा है. विजयवर्गीय अपनी मर्यादा भूल रहे हैं. ये अदना सा आदमी है. जो रावण की धूल भी नहीं है. अगर ये इसी तरह सत्ता के मद में रहे तो मिट जाएगे. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था.