भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार की नीतियों से नाराज सागर मेडिकल कॉलेज (Sagar Medical College) के डॉक्टर सर्वेश जैन ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. इसके लिए उन्होंने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को पत्र लिखकर उनसे मार्गदर्शन मांगा है. डॉक्टर ने पत्र में लिखा है कि वह एक सामान्य व्यक्ति के रूप में विधायक बनकर सिस्टम की दुरूस्त करेंगे. उन्होंने यहां तक कह दिया कि राजनीति में अक्षम लोगों की भरमार है.
डॉक्टर ने बनाया आर-पार की लड़ाई का मन
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षक अपनी मांगों को लेकर पिछले 4 साल से आंदोलन की राह पर है. अपनी मांगे नहीं सुनने से नाराज सागर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सर्वेश जैन ने आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है. उन्होंने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) यानी कि आईएमए को पत्र लिखकर चुनाव लड़ने की मंशा जताई है, यह चुनाव किसी और के खिलाफ नहीं बल्कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के क्षेत्र से लड़ने की बात कही है. अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि राजनीति में अक्षम लोगों को प्रतिनिधित्व मिला है, जबकि बुद्धिजीवी इससे बहुत दूर हैं.