भोपाल।बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने सीएए पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि यह कानून देश के लिए जरूरी था. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार कहती है कि वह लोकतंत्र का सम्मान करती है, तो कानून लोकतांत्रिक तरीके से बना है. इसलिए इसे कमलनाथ सरकार को प्रदेश में लागू करना ही पड़ेगा.
सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की कमलनाथ सरकार को चेतावनी, CAA लागू तो करना ही पड़ेगा
बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कमलनाथ सरकार से प्रदेश में सीएए कानून लागू करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सत्ता के मद में चूर इस सरकार के कान खोलना जरूरी हैं.
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर इस सरकार के कान खोलना जरुरी है. क्योंकि कमलनाथ सरकार क हती है कि वह संविधान और लोकतंत्र का सम्मान करती है. ये लोग कहते तो बहुत हैं लेकिन करते कुछ नहीं. लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा कानून अगर संविधान के तहत बना है तो संविधान का सम्मान करना पड़ेगा और कानून को लागू भी करना होगा.
संविधान का सम्मान करना सिखा रहे पीएम मोदी और अमित शाह
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि वह पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई देना चाहती हैं. जो वे यह कानून लेकर आए इस कानून से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यकों को देश की नागरिकता मिलेगी. आज जो लोग संविधान का सम्मान नहीं करते पीएम मोदी और अमित शाह उन्हें संविधान का सम्मान करना सिखा रहे हैं.