भोपाल।सोशल मीडिया पर एक बाबा का वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, इस वीडियो को जो भी देखता है वह बाबा के जुगाड़ की तारीफ करने के साथ कमेंट और शेयर करने से नहीं अपने आप को रोक नहीं पाता. वायरल वीडियो में भगवा कपड़े पहने बाबा सिर पर छोटा सा पंखा लगाकर घूमते दिखाई दे रहे हैं, इस हेलमेट नुमा पंखे को देसी जुगाड़ से तैयार किया गया है. इसमें लगे पंखे में सोलर प्लेट फिट है, जितनी ज्यादा तेज धूप होगी पंखा उतना ही तेजी से घूमेगा. छांव में आते ही या तो ये पंखा बंद हो जाता है या फिर धीमा हो जाता है. आप भी देखिए बाबा केहाईटेक जुगाड़ का यह वीडियो.
हाईटेक जुगाड़:सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ना कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसे देखने के बाद हर कोई सोच में पड़ जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक साधु गर्मी से बचने के लिए एक हाईटेक जुगाड़ के साथ सड़क पर नजर आ रहा है. पंखे के इस अनोखे जुगाड़ को देख कर सोशल मीडिया यूजर्स इसके फैन हो गए हैं. पंखे की वजह से साधु के चेहरे पर धूप भी कम पड़ रही है और तेज धूप में साधु पंखे की ठंडी हवा का भी मजा ले रहा है.