मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Sadhu Viral Video: मुंह में गुटखा, सिर पर सोलर पैनल और फेस पर पंखा, साधु की हाईटेक इंजीनियरिंग देख दुनिया दंग - बाबा के सिर पर पंखा

सोशल मीडिया में एक साधु के हाईटेक जुगाड़ का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. बाबा के इस जुगाड़ से लोग इंप्रेस होकर इसे भारत का असली टैलेंट बता रहे हैं. वायरल वीडियो में भगवा कपड़े पहने बाबा सिर पर एक छोटा सा पंखा लगाकर घूमते दिखाई दे रहे हैं. इस हेलमेट नुमा पंखे को देसी जुगाड़ से तैयार किया गया है. (sadhu solar powered helmet fan) (lalluram viral video) (viral News Hindi)

Sadhu Viral Video
साधु का हाईटेक जुगाड़

By

Published : Sep 21, 2022, 1:19 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 1:32 PM IST

भोपाल।सोशल मीडिया पर एक बाबा का वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, इस वीडियो को जो भी देखता है वह बाबा के जुगाड़ की तारीफ करने के साथ कमेंट और शेयर करने से नहीं अपने आप को रोक नहीं पाता. वायरल वीडियो में भगवा कपड़े पहने बाबा सिर पर छोटा सा पंखा लगाकर घूमते दिखाई दे रहे हैं, इस हेलमेट नुमा पंखे को देसी जुगाड़ से तैयार किया गया है. इसमें लगे पंखे में सोलर प्लेट फिट है, जितनी ज्यादा तेज धूप होगी पंखा उतना ही तेजी से घूमेगा. छांव में आते ही या तो ये पंखा बंद हो जाता है या फिर धीमा हो जाता है. आप भी देखिए बाबा केहाईटेक जुगाड़ का यह वीडियो.

हाईटेक जुगाड़:सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ना कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसे देखने के बाद हर कोई सोच में पड़ जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक साधु गर्मी से बचने के लिए एक हाईटेक जुगाड़ के साथ सड़क पर नजर आ रहा है. पंखे के इस अनोखे जुगाड़ को देख कर सोशल मीडिया यूजर्स इसके फैन हो गए हैं. पंखे की वजह से साधु के चेहरे पर धूप भी कम पड़ रही है और तेज धूप में साधु पंखे की ठंडी हवा का भी मजा ले रहा है.

साधुओं ने 'अजब-गजब' करतब से हैरान कर दिया, कभी बालों के सहारे लटक गये, तो कभी...देखिए वीडियो

बाबा के आगे बड़े-बड़े इंजीनियर भी फेल:वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो पर ट्विटर यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं. कई लोग फेमस डायलॉग 'देख रहा है बिनोद..' का सहारा लेकर सोलर एनर्जी का सही उपयोग बता रहे हैं, तो वहीं कई लोग सिर पर सोलर प्लेट और पंखा लगा कर घूम रहे इस बाबा के वीडियो को धूप में ठंढी हवा का आनंद लेने का देसी जुगाड़ बता रहे है. इतना ही नहीं एक यूजर ने कहा कि, बाबा के इस जुगाड़ के आगे तो बड़े-बड़े इंजीनियर भी फेल हैं.

Last Updated : Sep 21, 2022, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details