भोपाल। सद्गुरु जग्गी वासुदेव जो अपने मिट्टी बचाओ अभियान के हिस्से के रूप में 27 देशों से गुजरने वाली 100 दिनों की मोटरसाइकिल यात्रा पर हैं, गुरुवार शाम भोपाल पहुंचे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया. यहां आयोजित 'मिट्टी बचाओ जन-जागरण' कार्यक्रम को सद्गुरु ने संबोधित किया. यहां मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सद्गुरु की मौजूदगी में सीएम शिवराज ने कहा कि मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम हो रही है और सद्गुरु के मिट्टी बचाओ अभियान में लोगों के सहयोग से मध्य प्रदेश कदम दर कदम काम करेगा.
ईशा फाउंडेशन के साथ मिलकर काम:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा "परम पूज्य सद्गुरू जग्गी वासुदेव के मिट्टी बचाने के संदेश को प्रदेश के हर गांव और विकासखंड तक ले जाया जाएगा. राज्य सरकार इस दिशा में ईशा फाउंडेशन के साथ मिलकर कार्य करेगी. मिट्टी बचाने के लिए मध्य प्रदेश जन-अभियान परिषद की ओर से सेव स्वाईल अभियान में जन-जागरण गतिविधियां चलाई जाएगी. मिट्टी बचाने के लिए राज्य शासन और ईशा फाउंडेशन जो रोडमेप बनाएंंगे, उसे जन-अभियान परिषद और ईशा फाउंडेशन मिलकर क्रियान्वित करेंगे."