भोपाल।100 दिनों की यात्रा के 79 वें दिन सद्गुरु जग्गी वासुदेव (Sadhguru jaggi vasudev) आज गुरूवार को भोपाल पहुंचेंगे. राजधानी के माेतीलाल नेहरू स्टेडियम (Motilal Nehru Stadium) में शाम 5:30 बजे मिट्टी बचाओ जन जागरण कार्यक्रम हाेगा. जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, कई नेता और बड़ी संख्या में लाेग शामिल हाेंगे. कार्यक्रम के चलते पुलिस ने ट्रैफिक का विशेष इंतजाम किया है. कुछ मार्ग परिवर्तित रहेंगे. हम आपको बता दें कि मिट्टी बचाने (Save Soil campaign) के लिए 30 हजार किलोमीटर की अकेले मोटरसाइकिल यात्रा पर निकले सद्गुरु ने अपनी यात्रा 21 मार्च को लंदन से शुरू की थी. उसी के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री सद्गुरु का स्वागत करेंगे. आज राजधानी के ट्रैफिक रूट में कुछ बदलाव किए गए हैं.
आज शाम इस तरह रहेगी शहर ट्राफिक व्यवस्था: डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी होकर कंट्रोल रूम तिराहे की ओर जाने वाला सामान्य यातायात दोपहर 5 बजे से आवश्यकतानुसार परिवर्तित रहेगा. सामान्य जीप/कार डीबी माॅल तिराहे से मैदा मिल, जिन्सी धर्मकांटा होकर पुराने भोपाल की ओर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे. इसी तरह से पुलिस मुख्यालय तिराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम होकर गांधी पार्क तिराहा, रोशनपुरा की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा. पुराना मछलीघर तिराहे से गांधीपार्क तिराहे की ओर आवागमन भी बाधित रहेगा.
भारत टाॅकीज जाने वाले यहां से जा सकेंगे:शाम 5 बजे से रोशनपुरा से भारत टाॅकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा, लिली टाॅकीज होते हुए भारत टाॅकीज की ओर जा सकेंगे. टीटी नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड ऑफिस चैराहा, मैंदा मिल, जिंसी धर्मकाॅटा, ऐशबाग फाटक से होकर भारत टाॅकीज होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी. भारत टाॅकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन लिली टाॅकीज पीएचक्यू तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा, होते हुए रोशनपुरा की ओर जाएंगे. बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टाॅकीज से होते हुए ऐशबाग फाटक, पुल बोगदा, धर्मकाॅटा, मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस चैराहे से होते हुऐ अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगी.