मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Russia Ukraine War : एमपी के 9 और छात्र यूक्रेन से भारत पहुंचे, अब तक राज्य के 44 बच्चे सकुशल स्वदेश लौटे - आपरेशन गंगा

भारतीय विद्यार्थियों को यूक्रेन से स्वदेश वापस लाने के लिए ' आपरेशन गंगा ' संचालित किया जा रहा है. इसके तहत 1 मार्च यानी मंगलवार को मध्यप्रदेश के 9 और छात्र भारत लौटे. (Operation Ganga)(Russia Ukraine War)

Russia Ukraine War 9 students of MP returned home safely from Ukraine
एमपी के 9 और छात्र यूक्रेन से भारत पहुंचे

By

Published : Mar 2, 2022, 7:18 AM IST

Updated : Mar 2, 2022, 9:31 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के यूक्रेन में फंसे छात्रों की घर वापसी का दौर जारी है. 1 मार्च यानी मंगलवार को स्वदेश लौटे छात्रों में से 9 मध्य प्रदेश के हैं, इन छात्रों को उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश के नौ छात्रों को यूक्रेन से सुरक्षित निकालकर भारत वापस लाया गया है, उन्हें उनके घर पहुंचाया जा रहा है.

अब तक मध्यप्रदेश के कुल 44 बच्चे स्वदेश लौटे

28 फरवरी तक मध्यप्रदेश के 35 बच्चे यूक्रेन से भारत लाए जा चुके हैं. जबकि, मंगलवार यानी 1 मार्च को एमपी के 9 बच्चे भारत पहुंचे हैं. इनमें भोपाल और ग्वालियर के दो-दो, जबलपुर, इंदौर, छिंदवाड़ा, रतलाम और नर्मदापुरम के एक-एक छात्र शामिल हैं. ऐसे में अब तक मध्यप्रदेश के कुल 44 बच्चे स्वदेश आ चुके हैं.

अधिकारियों को भारतीय दूतावास के सतत संपर्क में रहने के निर्देश

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यूक्रेन से स्वदेश तक और फिर मध्यप्रदेश तक वापसी की प्रक्रिया में विद्यार्थियों को कोई कष्ट नहीं होने देंगे. शिवराज सिंह ने बताया कि विगत 4 दिन से दिल्ली स्थित रेजिडेंट कार्यालय के अधिकारी दिन रात काम कर रहे हैं. प्रत्येक अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. कार्यालय निरंतर सीएमओ के संपर्क में है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि वापस लाए गए बच्चों के ठहरने व प्रदेश में उनके गृहनगर तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था की जाये. उन्होंने अधिकारियों को भारतीय दूतावास के सतत संपर्क में रहने के निर्देश दिए.

यूक्रेन से 12 हजार छात्र निकले बाहर, कीव में कोई भी भारतीय नहीं :MEA

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व वाली संकल्पबद्ध सरकार ने भारतीय विद्यार्थियों को यूक्रेन से मातृभूमि वापस लाने के लिए ' आपरेशन गंगा ' संचालित किया है. भारत सरकार के अथक प्रयास सफल हो रहे हैं. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सरकार के प्रयास तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक यूक्रेन में फंसे सभी विद्यार्थी सुरक्षित घर नहीं लौट जाते.

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुखारेस्ट पहुंचे

इस बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए भारतीय वायुसेना के C-17 हवाई जहाज ने हिंडन से रोमानिया के बुखारेस्ट के लिए उड़ान भरी. बुखारेस्ट पहुंचने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोमानिया में यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की निकासी प्रक्रिया पर हवाई अड्डे पर ही अधिकारियों के साथ बैठक की. उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुखारेस्ट हवाई अड्डे पर अपनी उड़ानों का इंतजार कर रहे भारतीय छात्रों के साथ बातचीत की.

कहीं ये हमारा आखिरी मैसेज ना हो,प्लीज हमें यहां से निकालें- यूक्रेन में फंसी एमपी की छात्राओं की सरकार से गुहार

(Operation Ganga)(Russia Ukraine War)

Last Updated : Mar 2, 2022, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details