भोपाल।मध्य प्रदेश के यूक्रेन में फंसे छात्रों की घर वापसी का दौर जारी है. 1 मार्च यानी मंगलवार को स्वदेश लौटे छात्रों में से 9 मध्य प्रदेश के हैं, इन छात्रों को उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश के नौ छात्रों को यूक्रेन से सुरक्षित निकालकर भारत वापस लाया गया है, उन्हें उनके घर पहुंचाया जा रहा है.
अब तक मध्यप्रदेश के कुल 44 बच्चे स्वदेश लौटे
28 फरवरी तक मध्यप्रदेश के 35 बच्चे यूक्रेन से भारत लाए जा चुके हैं. जबकि, मंगलवार यानी 1 मार्च को एमपी के 9 बच्चे भारत पहुंचे हैं. इनमें भोपाल और ग्वालियर के दो-दो, जबलपुर, इंदौर, छिंदवाड़ा, रतलाम और नर्मदापुरम के एक-एक छात्र शामिल हैं. ऐसे में अब तक मध्यप्रदेश के कुल 44 बच्चे स्वदेश आ चुके हैं.
अधिकारियों को भारतीय दूतावास के सतत संपर्क में रहने के निर्देश
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यूक्रेन से स्वदेश तक और फिर मध्यप्रदेश तक वापसी की प्रक्रिया में विद्यार्थियों को कोई कष्ट नहीं होने देंगे. शिवराज सिंह ने बताया कि विगत 4 दिन से दिल्ली स्थित रेजिडेंट कार्यालय के अधिकारी दिन रात काम कर रहे हैं. प्रत्येक अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. कार्यालय निरंतर सीएमओ के संपर्क में है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि वापस लाए गए बच्चों के ठहरने व प्रदेश में उनके गृहनगर तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था की जाये. उन्होंने अधिकारियों को भारतीय दूतावास के सतत संपर्क में रहने के निर्देश दिए.