भोपाल।दसवीं की परीक्षा में इस बार प्रदेश में तीन लाख विद्यार्थी फेल हुए हैं. प्रदेश में फेल हुए विद्यार्थियों के लिए जुलाई के आखिरी माह में 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत एक और मौका मिलेगा. इस योजना के जरिए जिस विषय में परीक्षार्थी फेल होते हैं, उन्हें उस विषय का दोबारा पेपर देने का मौका मिलता है. प्रदेश में 'रुक जाना नहीं' योजना के फार्म भरे जाने शुरु हो गए हैं, जिसकी परीक्षाएं 31 जुलाई से शुरु की जाएंगी.
राज्य ओपन बोर्ड ने शुरू की रुक जाना नहीं योजना की तैयारी इस साल प्रदेश से दसवीं की बोर्ड परीक्षा में साढे़ ग्यारह लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. कोरोना संक्रमण के चलते कक्षा दसवीं के दो पेपर इंग्लिश और हिंदी में छात्रों को जनरल प्रमोशन दे दिया गया. केवल 4 विषयों की उत्तर पुस्तिका जांच कर परीक्षा परिणाम जुलाई के पहले सप्ताह में घोषित किया गया. जिसमें तीन लाख विद्यार्थी फेल हुए हैं.
राज्य ओपन बोर्ड के संचालक पीआर तिवारी ने बताया कि, इस साल 'रुक जाना नहीं' योजना की परीक्षाएं 31 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी. विद्यार्थियों के फॉर्म भरने की तारीख 14 जुलाई तक थी. जिसमें 90% फॉर्म जमा हो चुके हैं. वहीं कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम अब तक घोषित नहीं हो पाया है, लेकिन उसके लिए भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं जैसे ही परिणाम घोषित होगा, वैसे ही 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत फॉर्म भरने की तैयारी शुरू हो जाएगी.
'रुक जाना नहीं' योजना के तहत परीक्षा हर साल जून में आयोजित कराई जाती थी, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते रिजल्ट लेट से आया. जिसके चलते 'रुक जाना नहीं' योजना की परीक्षा जुलाई माह में आयोजित कराई जा रही है. पेपर होने के एक सप्ताह बाद 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत आयोजित की गई परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.