भोपाल । RTPCR रिपोर्ट के बिना अब भोपाल में एंट्री नहीं होगी. बुधवार से ये आदेश लागू हो जाएंगे. भोपाल संभागायुक्त गुलशन बामरा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी को निर्देश दिए हैं कि (RTPCR Report Must For Entry In Bhopal )भोपाल स्थित सभी बस स्टैंड, संत हिरदाम नगर, रानी कमलापति और मुख्य रेल्वे स्टेशनों सहित एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों की RTPCR रिपोर्ट देखी जाए.
भोपाल में एंट्री के लिए RTPCR रिपोर्ट जरूरी
एयरपोर्ट पर अब घरेलू यात्रियों का भी कोविड टेस्ट होगा. भोपाल पहुंचने वाले यात्रियों के लिए RTPCR रिपोर्ट अनिवार्य है. अगर किसी यात्री के पास रिपोर्ट नहीं है तो उसका सेंपल लिया जाएगा . भोपाल रेलवे स्टेशन, कमलापति रेलवे स्टेशन सहित भोपाल के सभी बस स्टैंड पर बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की rt-pcr रिपोर्ट जरूरी है. भोपाल के संभागायुक्त गुलशन बामरा ने cmho भोपाल को इस बारे में आदेश (airport railway station on alert of corona bhopa) जारी किए हैं.
एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों पर देखी जाएगी RTPCR रिपोर्ट
बुधवार से विमान से पहुंचने वाले विदेशी और देशी सभी यात्रियों की कोविड की जांच सुनिश्चित की जाएगी. भोपाल संभागायुक्त गुलशन बामरा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी को निर्देश दिए हैं कि भोपाल स्थित सभी बस स्टैंड, संत हिरदाम नगर, रानी कमलापति और भोपाल मुख्य रेल्वे स्टेशनों सहित एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट देखी जाए. जिन यात्रियों के पास रिपोर्ट(corona restrictions in bhopal) नहीं हो उनकी सेम्पलिंग कराना सुनिश्चित करें.