मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

घर पर RTO! ना लगाने पड़े दफ्तरों के चक्कर इसलिए उपलब्ध होगी ये सुविधा, जानें कैसे? - driving license घर पर

राजधानी के लोगों को अब लाइसेंस बनवाने के लिए RTO के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. घर बैठे उनको यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी. 2 अगस्त से आरटीओ खुद इच्छुक के घर आएगा. कैसे आइए जानते हैं.

RTO at doorstep
घर पर आरटीओ

By

Published : Jul 31, 2021, 11:46 AM IST

भोपाल। राजधानी में 2 अगस्त से लोग बिना आरटीओ जाएं घर बैठे बनवा सकेंगे. ड्राइविंग लाइसेंस ऐसे आवेदक जिन्होंने अब तक लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले लिया है उन्हें लाइसेंस वर्तमान प्रक्रिया के तहत बनते रहेंगे.

बिना आरटीओ टेस्ट पाएं ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए कैसे

भोपाल आरटीओ संजय तिवारी ने बताया कि घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस की तैयारी पूरी हो चुकी है. 1 अगस्त से नई व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी जिन आवेदकों ने अब तक आवेदन दे चुके हैं उनके लर्निंग लाइसेंस बनाए जाने की प्रक्रिया आरटीओ में ही जारी रहेगी. 2 अगस्त से नए आवेदक घर से बैठकर भी लाइसेंस बनवा सकते हैं.

ऑनलाइन सुविधा मिलेगी

राजधानी में आने वाले सोमवार यानी 2 अगस्त से ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. परिवहन विभाग के यह नए निर्देश जारी किए हैं इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण डुप्लीकेट लाइसेंस बनाने जैसे अन्य काम भी 25 अगस्त से ऑनलाइन शुरू कर दिए जाने की संभावना है.

नहीं लगाने पड़ेंगे RTO के चक्कर

इस व्यवस्था के लागू हो जाने के बाद लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सेवाओं के लिए आरटीओ कार्यालय के बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदक घर पर बैठकर लैपटॉप या डेस्कटॉप या कंप्यूटर सिस्टम में लगे वेबकैम से फोटो खींचकर ऑनलाइन होकर आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों के आधार पर लर्निंग लाइसेंस बनवा सकेंगे.

क्यों लिया ये फैसला!

भोपाल आरटीओ में प्रतिदिन लगभग 250 के आसपास लर्निंग लाइसेंस बनाए जाते हैं जिसके चलते वहां भीड़ भाड़ का माहौल बन जाता है और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हैं जिसके चलते परिवहन विभाग ने इस कार्य के लिए ऑनलाइन व्यवस्था चालू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details