भोपाल।मध्य प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच आरटीआई एक्टिविस्ट आनंद राय ने एक वीडियो वायरल किया है. जिसमें दावा का किया गया है कि पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि नरोत्तम मिश्रा विधायकों को मंत्री पद देने का ऑफर देते नजर आ रहे हैं.
RTI एक्टिविस्ट ने वायरल किया वीडियो, नरोत्तम मिश्रा पर कांग्रेस विधायकों को साधने का दावा - mp news
आरटीआई एक्टिविस्ट आनंद राय ने एक वीडियो वायरल कर नरोत्तम मिश्रा पर कांग्रेस विधायकों को साधने का दावा किया है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
वीडियो के आधार पर इस बात का दावा किया जा रहा है कि, नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के कई विधायकों को साधने की कोशिश की है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. लेकिन इससे पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी नरोत्तम मिश्रा और शिवराज सिंह चौहान पर कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने के आरोप लगाए हैं.
वही देर रात से प्रदेश में जमकर सियासी ड्रामा हो रहा है. कांग्रेस ने बीजेपी पर उनके विधायकों को बंधक बनाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का दावा है उसके तीन से चार विधायक अभी भी गायब है. जिनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. इस बीजेपी के किसी बड़े नेता की अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.