मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भोपाल में RSS की बड़ी बैठक, भारत-चीन विवाद और राम मंदिर निर्माण पर होगी चर्चा - मोहन भागवत पहुंचे भोपाल

भोपाल के शारदा विहार स्कूल में करीब दस महीनें बाद पांच दिन तक आरएसएस की बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होंगे. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.

sharda vihar school bhopal
शारदा विहार स्कूल

By

Published : Jul 21, 2020, 2:19 PM IST

भोपाल। करीब 10 महीने बाद राजधानी भोपाल में आरएसएस की एक बड़ी बैठक आज से शुरु हो रही है. बैठक में सर संघचालक मोहन भागवत समेत सभी पदाधिकारी मौजूद हैं. पांच दिन चलने वाले इस बैठक में भारत- चीन सीमा विवाद, कोरोना आपदा और मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की जा सकती है. भोपाल के शारदा विहार स्कूल में पांच दिन तक चलने वाली इस बैठक में अलग-अलग विषयों पर चर्चा की जाएगी. बैठक में आयोध्या में होने वाले राममंदिर निर्माण की तारीख के दिन पूरे देश में बड़ा उत्सव मनाने पर भी फैसला लिया जा सकता है. जबकि कोरोना आपदा को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी.

10 महीनें बाद भोपाल में RSS की बड़ी बैठक

अंतिम दिन शामिल हो सकते हैं बीजेपी के बड़े नेता

बताया जा रहा है कि, बैठक के अंतिम दिन बीजेपी के कुछ बड़े नेता भी शामिल हो सकते हैं. जिसमें उपचुनाव सहित कई रणनीतियों पर चर्चा हो सकती है. बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल होंगे. दरअसल, हर साल संघ की ये बैठक अप्रैल और मई के माह में होती थी. लेकिन इस बार कोरोना की वजह यह बैठक जुलाई में आयोजित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details