मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भोपाल दौरे पर RSS प्रमुख मोहन भागवत, कोरोना काल में सेवा कार्यों की कर रहे हैं समीक्षा - भोपाल न्यूज

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भोपाल दौरे पर हैं. इस दौरान वे मध्य भारत और मालवा प्रांत के प्रमुख पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे. इसके साथ ही कोरोना काल में किस तरीके से संघ ने सेवा कार्य किए हैं उसकी समीक्षा करेंगे.

Mohan Bhagwat
मोहन भागवत

By

Published : Aug 9, 2020, 12:31 PM IST

भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रमुख मोहन भागवत भोपाल दौरे पर हैं. मोहन भागवत संघ पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. ठेंगड़ी भवन में आयोजित इस बैठक में मध्य भारत और मालवा प्रांत के प्रमुख पदाधिकारियों के कामकाज की समीक्षा करेंगे. मोहन भागवत के भोपाल पहुंचने के बाद सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. भागवत इस दौरान मध्य भारत और मालवा प्रांत के प्रमुख पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे.

जिसमें प्रमुख रुप से कोरोना काल में किस तरीके से संघ ने सेवा कार्य किए हैं उसकी समीक्षा करेंगे. जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के समय अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया था. इसके साथ ही प्रवासी श्रमिकों के लिए सेवा कैंप लगाकर लोगों तक राशन और अन्य सहायता सामग्री पहुंचाई थी.

बता दें 20 दिन के भीतर मोहन भागवत का यह दूसरा भोपाल दौरा है और इतने कम समय में दूसरी बार भोपाल दौरे को खास भी माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार संघ कोरोना काल में चलाई गई अपनी गतिविधियों का रिव्यू करेगा. साथ ही भविष्य की योजनाओं पर भी अहम चर्चा होगी. इसके साथ ही वे 15 और 16 अगस्त को छत्तीसगढ़ प्रांत के कामकाज की भी समीक्षा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details