भोपाल। राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स क्षेत्र के बदमाश मुख्तार मलिक के घर पर प्रशासन ने अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरु कर दी है. इस दौरान स्थानीय पार्षद सविस्ता जाकी और उनके पति आसिफ जाकी ने नगर-निगम भोपाल की इस कार्रवाई का विरोध किया. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मुख्तार मलिक को कल ही रायसेन जिले से गिरफ्तार किया गया था.
कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक के अवैध निर्माण पर चला सरकारी बुल्डोजर - मुख्तार मलिक के घर पर कार्रवाई
भोपाल के बदमाश मुख्तार मलिक के अवैध निर्माण पर नगर-निगम भोपाल की टीम ने कार्रवाई की. मुख्तार मलिक के खिलाफ भोपाल के अलग-अलग थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं. कल ही उसे रायसेन जिले से गिरफ्तार किया गया था.
वहीं इस मकान का दावा करने वाला एक युवक भी मौके पर पहुंचा, जिसका कहना था कि उसने मुख्तार मलिक से मकान लॉकडाउन के पहले खरीद लिया था. लेकिन पुलिस ने उसे भी जेल भेज दिया. इस दौरान पुलिस लगातार मकान तोड़ने की कार्रवाई जारी रखी.
मुख्तार मलिक को मंगलवार को क्राइम ब्रांच पुलिस ने रायसेन के गोहरगंज से गिरफ्तार किया था. इसके बाद आज श्यामला हिल्स स्थित उसके मकान को तोड़ने की कार्रवाई की गई. मुख्तार मलिक भोपाल का कुख्यात बदमाश है. जिस पर हनुमानगंज और कोहेफिजा थाने में दर्जनों अपराध दर्ज हैं. इस पर 30 हजार रुपए इनाम भी घोषित था.