भिंड।शहर के एमजीएस कॉलेज से भवानीपुरा तक 50 लाख की लागत से बनाई गई सीसी रोड 2 महीने में भी नहीं चली, सड़क जगह-जगह से उखड़ गई है, जिसके बाद आनन-फानन में ठेकेदार ने डामर के तेल का छिड़काव करा दिया. लेकिन स्थानीय लोगों कि नजर में आते ही कर्मचारी मौके से नौ दो ग्यारह हो गए.
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी 50 लाख की सड़क, तीन महीनें भी नहीं टिकी - भवानीपुरा
एमजीएस कॉलेज से भवानीपुरा तक 50 लाख की लागत से बनाई गई सीसी रोड 2 महीने में ही जर्जर होने लगी है. इस रोड की तीन साल की गारंटी थी, लेकिन तीन साल तो क्या तीन महीनें भी सड़क नहीं टिक पाई है. वहीं जिला प्रशासन अब जांच कराने का आश्वासन दे रहा है.
30 साल से था सड़क का इंतजार
एमजीएस पुलिया से भवानीपुरा तक रोड काफी जर्जर हालत में थी. सड़क बनने से पहले तो स्थिति यह थी कि पूरी सड़क पर जगह-जगह गड्ढे थे. एक लंबी जद्दोजहद के बाद इस रोड पर निर्माण की स्वीकृति मिली और मार्च में इसका भूमि पूजन स्थानीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह द्वारा किया गया, लेकिन कुछ समय बाद ही लॉकडाउन लग जाने की वजह से निर्माण कार्य ठंडे बस्ते में चला गया. जिसके बाद जब स्थानीय लोगों का दबाव बढ़ा तो 2 महीने पहले सड़क का निर्माण कार्य पूरा हुआ और सड़क बनकर तैयार हो गई.
कलेक्टर बोले जांच कराएंगे
अक्सर जब जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से बात की जाती है तो समस्याओं से भरे मामलों में हमेशा की तरह रटे रटाए जवाब ही मिलते हैं. जब इस भ्रष्टाचार को भी लेकर भिंड कलेक्टर से बात हुई, तो उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि उन्हें भी इस मामले की जानकारी लगी है. और अब जांच के आदेश भी दिए जा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि यह सड़क 3 साल की गारंटी पीरियड में है. ऐसे में गारंटी की भी अब जांच कराई जाएगी.