मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Road Accident in Una मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी कार ट्रक से टकराई, एक ही परिवार के 6 लोग घायल - ASP Una Praveen Dhiman on Road Accident

Road Accident in Una, मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी कार मैहतपुर बाजार में अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. हादसे में कार चालक सहित एक ही परिवार के सात श्रद्धालु घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

Road Accident in Una
ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं से भरी कार

By

Published : Aug 26, 2022, 7:40 PM IST

ऊना: जिला ऊना में बरसात (Heavy Rain in Una) के मौसम के में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. मां ज्वाला जी से माथा टेकने के बाद नैना देवी मंदिर माथा टेकने जा रहे मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी कार मैहतपुर बाजार में हादसे का शिकार हो गई. कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. हादसे में कार चालक सहित एक ही परिवार के सात श्रद्धालुओं को चोटें पहुंची है. सभी घायलों को 108 की मदद से उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) में भर्ती करवाया गया है.

जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के हरी श्रीवास अपने परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश के विभिन्न मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे हैं. शुक्रवार को ज्वाला जी माता में माथा टेकने के बाद श्री नैना देवी जा रहा थे इसी दौरान मैहतपुर बाजार में कार आगे चल रहे ट्रक के साथ टकरा (Road Accident in Una) गई. हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं, घायलों की पहचान पंजाब के फिरोजपुर के रहने वाले हीरा सिंह कार चालक समेत मध्यप्रदेश के रहने वाले हरी श्रीवास, शिवानी, निधि, साक्षी, किरण और विपिन के रूप में हुई है.

गनीमत यह रही कि बिना देरी किए हादसे के फौरन बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को कार से बाहर निकाला गया और 108 की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया. जहां पर उनका उपचार जारी है. एएसपी ऊना प्रवीण धीमान (ASP Una Praveen Dhiman on Road Accident) ने बताया कि पुलिस ने कार चालक हीरा सिंह के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर मामला दर्ज कर लिया है. अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:ऊना में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 11 घायल, मध्यप्रदेश से देवी दर्शन के लिए आ रहे थे सभी

ABOUT THE AUTHOR

...view details