मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

नरोत्तम मिश्रा ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, तो गृहमंत्री ने किया पलटवार - भोपाल कांग्रेस

कांग्रेस पर बीजेपी विधायक नरोत्तम मिश्रा ने तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. जबकि कांग्रेस केवल बंदरबांट में लगी है. मिश्रा के इस बयान पर गृहमंत्री बाला बच्चन ने भी पलटवार किया.

नरोत्तम मिश्रा और बाला बच्चन

By

Published : Sep 5, 2019, 11:34 PM IST

Updated : Sep 5, 2019, 11:51 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में कांग्रेस के अंदर मचे घमासान पर बीजेपी के सभी नेता लगातार निशाना साध रही है. इसी कड़ी में बीजेपी विधायक नरोत्तम मिश्रा ने भी कांग्रेस पर तंज कसा. मिश्रा ने कहा कांग्रेस में हालात यह हो गए हैं, कि विधायकों को मंत्री पर विश्वास नहीं है, जबकि मंत्रियों को तो यह भी पता नहीं है कि है कि मुख्यमंत्री कौन है.

नरोत्तम मिश्रा ने किया सवाल तो बाला बच्चन ने किया पलटवार

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार के खिलाफ अविश्वास विपक्ष लाता है, लेकिन यहां तो सरकार के खिलाफ ही सरकार के ही लोग अविश्वास लाने पर तुले हुए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में तो लूट के माल के बंटवारे की लड़ाई चल रही है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब एक उद्योगपति प्रदेश का मुख्यमंत्री बना, तो लगा कि अब प्रदेश में उद्योग बढ़ेंगा. लेकिन प्रदेश में उद्योग बढ़ने की जगह तबादला उद्योग शुरु हो गया. रेत उद्योग, शराब का उद्योग, परिवहन का उद्योग की शुरुआत हो गई.

एक तरफ प्रदेश की जनता भारी बारिश से परेशान है, किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं. लेकिन एक दिन भी मुख्यमंत्री न तो खेत में गए हैं और न ही उन्हें किसानों के दर्द को समझा है. इन्हें किसी बात की चिंता नहीं है सिर्फ लूट के माल के बंटवारे की चिंता है और इस लूट के माल के बंटवारे में पूरा मध्य प्रदेश तहस-नहस हो रहा है. प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गई है.

मिश्रा पर गृहमंत्री बाला बच्चन का पलटवार
नरोत्तम मिश्रा के मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म होने के बयान पर गृहमंत्री बाला बच्चन ने तीखा पलटवार किया. बाला बच्चन ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार तत्कालीन शिवराज सरकार से अच्छी कानून व्यवस्था दे रही है. हम हर मामले में बीजेपी से अच्छी सरकार चला रहे हैं. सभी तरह के अपराधों में कमी आई है 15 साल में जो व्यवस्था बिगाड़ के दी है. उसमें हम कसावट कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 5, 2019, 11:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details