मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जोबट बीजेपी में बगावत! सुलोचना रावत को टिकट देने की चर्चा से माहौल गर्माया, भाजयुमो नेता बोले-मैं भी मैदान में - शकुंतला रावत के बीजेपी में आने में बगावत

पूर्व मंत्री सुलोचना रावत और उनके बेटे विशाल को बीजेपी में शामिल करने से बीजेपी में बगावत की बू आने लगी है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिजीत डावर ने इसका विरोध किया है और खुद मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है.

revolt in bjp
जोबत बीजेपी में बगावत

By

Published : Oct 4, 2021, 4:08 PM IST

अलीराजपुर। जोबट में उपचुनाव (Jobat By Election) को लेकर सियासी बिसात बिछने लगी है. पूर्व मंत्री सुलोचना रावत और उनके पुत्र विशाल ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है. माना जा रहा है कि मां और बेटे में से किसी एक को बीजेपी टिकट दे सकती है. इससे कांग्रेस को तो झटका लगा ही है, अब बीजेपी में इसे लेकर बगावत के सुर (Revolt In BJP) सुनाई देने लगे हैं.

बीजेपी में बगावत के सुर!

जोबट विधानसभा उप चुनाव में टिकट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों में माथापच्ची चल रही है. पूर्व मंत्री सुलोचना रावत और उनके पुत्र विशाल रावत ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है. कहा जा रहा है कि सुलोचना रावत या उनके बेटे विशाल को पार्टी टिकट दे सकती है. इससे भगवा खेमे में बगावत शुरु (Revolt In BJP) हो सकती है. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिजीत उर्फ मोंटी डावर ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है. साथ ही स्थानीय स्तर पर कई मंडल पदाधिकारियों के इस्तीफे की चर्चाएं भी भी होने लगी हैं. उम्मीदवारी तय होने के बाद यह बगावत खुलकर सामने आ सकती है.

रावत परिवार को टिकट दे सकती है बीजेपी

कांग्रेस में अब तक दो नाम उम्मीदवारी के लिए प्रमुख रूप से सामने आ रहे थे. (Jobat By Election) इनमें पूर्व मंत्री सुलोचना रावत और कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश पटेल शामिल थे. सुलोचना रावत के भाजपा में चले जाने के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश पटेल का टिकट लगभग पक्का माना जा रहा है.

जयस के नीतेश निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगे

जयस पदाधिकारी नीतेश अलावा ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने (Jobat By Election) की बात कही है. उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि शासकीय सेवा से त्याग पत्र दे दूंगा. समाज की भावना के अनुरूप निर्दलीय चुनाव लड़ने का मैंने फैसला लिया है.

मंत्री के सामने कार्यकर्ताओं का हंगामा

जोबट विधानसभा में चंद्रशेखर आजाद नगर मंडल के मंडल अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारियों ने नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी के बाद प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा और अनुसूचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह भाभर कार्यकर्ताओं को मनाने पहुंचे. लेकिन सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंत्री के सामने जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर रही है.

मोंटी ने खुलकर जताया विरोध, बोले-निर्दलीय लड़ूंगा

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिजीत डावर मोंटी ने रावत परिवार को पार्टी में शामिल करने पर खुलकर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि अगर रावत परिवार को बीजेपी टिकट देती है तो ये गलत फैसला होगा. जो कार्यकर्ता लंबे समय से पार्टी के लिए मैदान में रहकर काम कर रहे हैं, उनकी उपेक्षा की जा रही है. (Jobat By Election) इसलिए मैं निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरूंगा.

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बोले-पार्टी को कोई नुकसान नहीं

पूर्व मंत्री सुलोचना रावत और उनके पुत्र के भाजपा में जाने के (Revolt In BJP) मामले में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने कहा, कि इससे पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा. पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी, सभी मिलकर उसके लिए काम करेंगे. कांग्रेस उप चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेंगे.

खंडवा लोकसभा सीट से अरुण यादव का चुनाव लड़ने से इनकार, बताई ये बड़ी वजह

कानाकाकड़ के रावत परिवार का गढ़ रही है यह सीट

जोबट विधानसभा सीट कानाकाकड़ के रावत परिवार का गढ़ रही है. पहले यहां से लंबे समय (Revolt In BJP) तक कांग्रेस के टिकट पर अजमेरसिंह रावत जीतते रहे. उनके निधन के बाद पार्टी ने उनकी बहू सुलोचना को मैदान में उतारा और उन्हें भी जनता का आशीर्वाद मिला. इसके बाद 1998 के चुनाव में भी उन्हें जीत मिली. दिग्विजय सरकार में उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया. 2003 में उन्हें इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा, हालांकि 2008 में वापसी करते हुए रावत परिवार ने यह सीट फिर हासिल कर ली. सुलोचना यहां से विधायक चुनी गईं. 2013 में कांग्रेस ने उनके पुत्र विशाल को मैदान में उतारा था, हालांकि उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details