मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

CM Review Meeting Shahdol MP शहडोल जिले की समीक्षा बैठक में अफसरों पर नाराज हुए मुख्यमंत्री, ऐसे काम नहीं चलेगा - गांवों में पेयजल की क्या स्थिति

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिलों की समीक्षा बैठक लेना फिर शुरू कर दिया है. इससे अफसरों में हड़कंप है. शनिवार को पन्ना जिले की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने कलेक्टर की जमकर क्लास लगाई थी. सोमवार सुबह शहडोल जिले की समीक्षा बैठक ली गई. इसमें सीएम शिवराज ने अफसरों से विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली. सवालों के सही जवाब नहीं मिलने पर सीएम ने अफसरों को जमकर फटकारा. सीएम ने कहा कि ऐसे काम नहीं चलेागा. Review meeting Shahdol district, CM Shivraj angry on officers, CM ask questions officers, Officials not give clear answer

Review meeting Shahdol district
अफसरों पर नाराज हुए सीएम शिवराज

By

Published : Aug 29, 2022, 11:45 AM IST

भोपाल। शहडोल जिले की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. जल जीवन मिशन को लेकर सीएम ने अधिकारियों से पूछा कि जुलाई तक योजना को लेकर कितना लक्ष्य रखा गया था और कितना काम हुआ. इस पर अधिकारी स्पष्ट जवाब नहीं दे सके. नाराज सीएम ने अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए. सीएम शिवराज ने पीएम आवास में मकान आवंटन के काम में लापरवाही को लेकर भी नाराजगी जताई.

अफसरों पर नाराज हुए सीएम शिवराज

सीएम ने पूछा - जुलाई का क्या लक्ष्य था :समीक्षा बैठक में सीएम ने नलजल योजना के क्रियान्वयन को लेकर एक्जक्यूटिव इंजीनियर से पूछा कि बताएं जुलाई में कितना लक्ष्य रखा गया था और कितना हुआ, लेकिन इसका सही जवाब नहीं मिला. सीएम ने कहा कि यह नहीं चलेगा. आपने टारगेट कैसे तय किया है. सीएम ने पूछा कि मुझे एक सवाल का जवाब दीजिए. जुलाई तक कितने कनेक्शन होने थे और कितने हुए. अधिकारी के गोलमोल जवाब से नाखुश सीएम ने प्रभारी मंत्री से नलजल योजना को चैक करने के निर्देश दिए. साथ ही गुणवत्ता की भी जांच करने को कहा.

CM Shivraj चार माह बाद PM मोदी से फिर मुलाकात करेंगे, 29 अगस्त को दिल्ली में मीटिंग

गांवों में पेयजल की क्या स्थिति है :सीएम ने कहा कि कई गांवों से पेयजल को लेकर शिकायतें आ रही हैं. सीएम ने जिले में पानी को लेकर पीएचई से जुड़ी शिकायतों की पूरी फेहरिस्त मांगी. जिले में पीएम आवास के निर्माण की धीमी गति को लेकर भी सीएम ने कड़ी नाराजगी जताई. सीएम ने कहा कि आखिर अभी तक 37.5 फीसदी काम ही क्यों हुआ. ऐसे काम नहीं चलेगा, मुझे समय पर पूरे काम चाहिए. अधिकारी हितग्राही से बात करें. सीएम ने कहा कि पुराने आवास भी कुछ अपूर्ण हैं. पीएम आवास में कहीं कोई पैसे मांगे तो सीधे नौकरी से निकालें. सीएम ने जिले की मुख्य सड़कों की खराब हालत को लेकर भी नाराजगी जताईं. साथ ही बार-बार ट्रांसफार्मर जलने की शिकायतों पर भी सीएम नाराज हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details