भोपाल।मध्यप्रदेश में होने वाली शादियों में अब फिर से धूमधाम होगी. सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर के दौरान शादी -समारोह (restrictions on guests in weddings lifted) में लोगों के शामिल होने की संख्या पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है. बसंत पंचमी के मुहूर्त पर काफी संख्या में शादियां होती है. इसलिए यह नया आदेश कल से ही लागू हो जाएगा. 5 फरवरी से लोग अपनी क्षमता के के हिसाब से विवाह समारोह में लोगों को आमंत्रित कर सकेंगे. इससे पहले शादी में 250 मेहमानों के शामिल होने की ही परमीशन थी, पाबंदी हटाए जाने के साथ सरकार ने यह भी यह भी साफ कर दिया है कि कोरोना गाइडलाइन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.
सीएम ने सुबह की थी समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की समीक्षा भी की थी. बैठक में प्रदेशभर में कोरोना की रफ्तार और मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गई. संक्रमण में कमी को देखते हुए पाबंदियों को हटाने पर भी चर्चा की गई. जिसके बाद शाम को सरकार ने बसंत पंचमी से शादियों में मेहमानों की सीमित संख्या रखने की पाबंदी को हटा लिया है.
ये पाबंदियां अभी जारी रहेंगी