मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

राजस्थान में पुरानी पेंशन की बहाली से मध्य प्रदेश के कर्मचारियों की जागी आस - प्रदेश की सत्तारूढ़ सरकार डबल इंजन की सरकार

राजस्थान में सरकार के पुरानी पेंशन की बहाली के फैसले के बाद मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को भी उम्मीद की राह नजर आने लगी है. एमपी में कांग्रेस ने इसको लेकर मोर्चा खोल दिया है, विपक्षी दल का कहना है कि राजस्थान की तरह मध्य प्रदेश सरकार को भी तत्काल 2004 और उसके बाद भर्ती हुए अधिकारी-कर्मचारियों को पुरानी पारिवारिक पेंशन की सुविधा देनी चाहिए.

MP employees hope for restoration of old pension
एमपी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली की आस

By

Published : Feb 24, 2022, 7:18 PM IST

भोपाल। राजस्थान की गहलोत सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए पुरानी पेंशन की बहाली के फैसले ने मध्य प्रदेश के भी कर्मचारियों को भी उम्मीद की राह नजर आने लगी है. यही कारण है कि कर्मचारी संगठन के साथ विपक्षी दल कांग्रेस ने भी राजस्थान की तरह अन्य राज्यों में भी पुरानी पेंशन की बहाली की मांग कर डाली है. प्रदेश में वर्ष 2004 के बाद की नियुक्ति पाने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को पेंशन की पात्रता नहीं है. इसके चलते इन कर्मचारियों के सामने बुढ़ापे का समय चुनौती रहने वाला है, क्योंकि उनके पास जीवन यापन के लिए आवश्यक धनराशि का जुगाड़ आसान नहीं होगा.

नई पेंशन नीति की जगह हो पुरानी पेंशन बहाली

राजस्थान की गहलोत सरकार द्वारा नई पेंशन नीति को कर्मचारी विरोधी बताते हुए पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा पर मध्य प्रदेश राज्य शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रांताध्यक्ष जगदीश यादव ने सरकार से मांग की है, कि वे भी कर्मचारी विरोधी नई पेंशन नीति के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाली का निर्णय लें. शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष जगदीश यादव ने राजस्थान सरकार के फैसले को अन्य राज्यों और केंद्र सरकार के लिए अनुकरणीय बताते हुए कहा कि विगत कई वर्षों से प्रदेश के कर्मचारी एनपीएस की कमियों से सरकार को अवगत करा रहे हैं. अनेक मौकों पर धरना प्रदर्शन भी किया है, प्रदेश की सत्तारूढ़ सरकार डबल इंजन की सरकार है. उसे भी पुराने गलत निर्णय को वापस लेना चाहिए.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर तंज! इंजन में खराबी है और डब्बे बदलने लगते हैं

बीजेपी सरकार में अधिकारी-कर्मचारी परेशान: कांग्रेस प्रवक्ता

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने एक बयान जारी कर कहा, 'जिस प्रकार से राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन बहाल की गई है. उसी प्रकार मध्य प्रदेश सरकार को भी तत्काल 2004 और उसके बाद भर्ती हुए अधिकारी-कर्मचारियों को पुरानी पारिवारिक पेंशन की सुविधा देना चाहिए. मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार में वैसे भी अधिकारी कर्मचारी बहुत परेशान रहे हैं. ऐसे में उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाना चाहिए'.

इनपुट - आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details