मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

आकाश की 'बल्लेबाजी' से 'अवकाश' पर बीजेपी के दिग्गज, कांग्रेसियों की घेराबंदी पर भाजपाई दे रहे ये दलील - भोपाल न्यूज

बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के मामले में कोई भी बड़ा नेता सामने नहीं आ रहा. इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए बीजेपी ने आकाश का बचाव किया और कहा कि लोगों को इस पर भी ध्यान देना चाहिये कि आखिर किन कारणों से आकाश को कानून हाथ में लेना पड़ा.

आकाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 27, 2019, 9:55 PM IST

भोपाल। इंदौर-3 से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की हरकत से बीजेपी बैकफुट पर है. कोई भी बड़ा नेता इस मामले में खुलकर सामने नहीं आ रहा है, जबकि कांग्रेसी निगम अधिकारी की पिटाई को प्रदेश में बीजेपी की सरकार जाने की खीझ बता रहे हैं. हालांकि, बीजेपी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. बीजेपी प्रवक्ता राजनीश अग्रवाल का कहना है कि ये घटना क्यों घटी, इसके पीछे के तथ्यों को खोजा जाना चाहिए.

आकाश के मामले में बैकफुट पर बीजेपी
बीजेपी अब कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के बयान का सहारा लेकर ये जता रही है कि आखिर इतने शांत, स्वभाव के विधायक को ऐसा करने के लिए क्यों मजबूर होना पड़ा. सभी मारपीट की घटना को लेकर जोर दे रहे हैं, लेकिन कोई भी ये बात नहीं स्वीकार रहा कि आकाश को कानून अपने हाथ में क्यों लेना पड़ा.प्रदेश का ये मामला अब हाई प्रोफाइल हो चुका है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव के बेटे होने के चलते पूरे देश में इस मामले पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं, लेकिन बीजेपी के बड़े नेता इस मामले से किनारा कर रहे हैं, जबकि कुछ दिनों पहले ही जब केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे का मामला सामने आया था तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रबल पटेल की गिरफ्तारी को राजनीतिक द्वेष बताया था, लेकिन आकाश के मामले में सभी बड़े नेता खामोश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details