भोपाल। देशभर में 73वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया. राजधानी भोपाल में मुख्य समारोह लाल परेड मैदान पर आयोजित किया गया. यहां राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी दी. कार्यक्रम का आयोजन सुबह 9 बजे किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियां निकली. साथ ही राज्यपाल ने प्रदेश की जनता के नाम संदेश भी दिया. (Republic Day 2022 celebrate in Bhopal parade ground)
राज्यपाल ने जनता के नाम संदेश में क्या कहा
राज्यपाल ने इस मौके पर प्रदेश की जनता को संदेश भी दिया. उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार की उप्लब्धियों को बताते हुए प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में आगे बढ़ने का जिक्र किया. प्रदेश में आने वाले दिनों में करीब 90,000 नए रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाने सहित कृषि क्षेत्र की क्षमता बढ़ाए जाने का जिक्र भी किया. केन बेतवा लिंक परियोजना की स्वीकृति से पेयजय की सुविधा सहित जल जीवन मिशन में साल 2024 तक प्रदेश के एक करोड़ 21 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल प्रदाय करने के लक्ष्य को पूरा करने में प्रदेश की सराहना की.