भोपाल। मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश और अन्य कारणों से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई की कोशिशें जारी है. इसी क्रम में आज गुरुवार को लगभग डेढ़ लाख किसानों के खातों में लगभग दो सौ करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर की जाएगी.
वर्चुअली होगा क्षति राशि का वितरण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज गुरुवार को प्रदेश के एक लाख 46 हजार से अधिक किसानों को 202 करोड़ 90 लाख रुपए की फसल-क्षति राशि का सिंगल क्लिक से वितरण करेंगे. कार्यक्रम दोपहर को वर्चुअली होगा. प्रदेश में गत दिनों असामयिक वर्षा और ओला-वृष्टि से 23 जिले के किसानों की फसलों को नुकसान हुआ था. प्रदेश में एक लाख 34 हजार 19 हेक्टेयर क्षेत्र की फसलें प्रभावित हुई थी. सर्वे के बाद प्रभावित किसानों को फसल क्षति की राशि का वितरण किया जा रहा है.
इनपुट - आईएएनएस
सिंगल क्लिक से किसानों के खातों में आज 7600 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे सीएम शिवराज, जानें क्या है पेमेंट क्राइटेरिया