मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मप्र में 2 हेलमेट खरीदने पर ही होगा दोपहिया वाहन का रजिस्ट्रेशन - भोपाल

यातायात नियमों का पालन कराने और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिवहन आयुक्त ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें दोपहिया वाहन का रिजस्ट्रेशन कराने से पहले 2 हेलमेट खरीदना अनिवार्य किया गया है.

मप्र में दो हेलमेट खरीदना हुआ जरुरी

By

Published : Jun 14, 2019, 3:30 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में दोपहिया वाहन खरीदने वालों को परिवहन विभाग से पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कराने के लिए दो हेलमेट खरीदकर उसकी रसीद दिखानी होगी. परिवहन आयुक्त डॉक्टर शैलेंद्र श्रीवास्तव ने गुरुवार को दो हेलमेट की अनिवार्यता संबंधी आदेश जारी किए. उन्होंने बताया कि दो-पहिया वाहन चालक व उसके साथ बैठे व्यक्ति की सुरक्षा को देखते हुए प्रदेश भर के वाहन विक्रेताओं को निर्देश दिए गए हैं कि नया दोपहिया वाहन खरीदने वाले को दो हेलमेट उपलब कराएं. परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि दो हेलमेट खरीदने की रसीद देखे बिना वाहनों का रजिस्ट्रेशन न करें.


परिवहन आयुक्त के आदेश में कहा गया है कि न्यायालय भी दो हेलमेट के संदर्भ में आदेश जारी कर चुका है. इसके बाद परिवहन विभाग ने पांच सितंबर 2014 को आदेश का पालन कराने का निर्देश जारी किया था, इसके बावजूद इसका सख्ती से पालन नहीं हो पाया. परिवहन आयुक्त के आदेश में मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 129 का हवाला देते हुए कहा गया कि सार्वजनिक स्थान पर किसी वर्ग या वर्ण की मोटर साइकिल चलाने वाला या उस पर सवारी करने वाला प्रत्येक व्यक्ति भारतीय मानक ब्यूरो के मानकों के अनुरूप ऐसा सुरक्षात्मक टोप ( हेलमेट) पहनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details