मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

नौतपा के दूसरे दिन प्रदेश में 46 तक पहुंचा पारा, ग्वालियर-चंबल संभाग में रेड अलर्ट जारी - Weather updates

नौतपा के दूसरे दिन मध्यप्रदेश के कई जिलों में तापमान 40℃ से ऊपर रहा तो वहीं कई जिलों में लू का असर देखने को मिला. मंगलवार को प्रदेश के 25 जिलों में अधिकतम तापमान 43℃ से 46℃ के बीच दर्ज किया गया. आगामी दिनों के लिए मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल संभाग और छतरपुर जिले में लू का रेड अलर्ट जारी किया है.

Red alert in Chambal Gwalior divisions
एमपी में रेड अलर्ट

By

Published : May 26, 2020, 8:34 PM IST

Updated : May 26, 2020, 9:18 PM IST

भोपाल: सोमवार से शुरू हुए नौतपे के कारण मध्यप्रदेश में गर्मी का भीषण प्रकोप जारी है. आज भी प्रदेश के कई इलाकों में तापमान 40℃ से ऊपर रहा तो वहीं कई जिलों में लू का असर देखने को मिला. प्रदेश के 25 जिलों में अधिकतम तापमान 43℃ से 46℃ के बीच दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने लू के कारण चंबल संभाग, ग्वालियर संभाग और छतरपुर जिले में रेड अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने मौसम की जानकारी देते हुए बताया कि रीवा, भोपाल, टीकमगढ़, पन्ना, सागर, दमोह, उमरिया, जबलपुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, शाजापुर, खंडवा, खरगोन, गुना, दतिया, शिवपुरी और अशोक नगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा ने प्रदेश में मौसम की स्थिति के बारे में बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान चंबल संभाग, ग्वालियर संभाग, जबलपुर संभाग और छतरपुर जिले में खासतौर पर तेज लू का असर देखने को मिला, पूरे प्रदेश के जिलों में तापमान बढ़ा हुआ है.

मौसम विभाग, भोपाल

जीडी मिश्रा ने बताया कि राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं और सूर्य की आ रही सीधी किरणों के कारण इस समय सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है. नौतपे के दूसरे दिन मंगलवार को खजुराहो, खरगोन, रीवा, ग्वालियर और नौगांव में सबसे अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी भोपाल में सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया, आज का अधिकतम तापमान 44.5℃ रहा, इसके साथ ही लू का असर भी देखने को मिला. मौसम विभाग के मुताबिक सुबह के 10 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक घर से बाहर रहने से बचे क्योंकि सूर्य की सीधी किरणों के संपर्क में आने से बीमार होने का खतरा हो सकता है.

Last Updated : May 26, 2020, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details