मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Vaccination Maha Abhiyan-5: कोरोना वैक्सिनेशन में मध्य प्रदेश ने फिर बनाया रिकार्ड, पहले दिन 13 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण

एमपी कोविड टीकाकरण महाअभियान-5 के पहले दिन बुधवार को लक्ष्य से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ. 10 नवंबर को कोरोना वैक्सिनेशन महाअभियान (corona vaccination campaign) में 23 लाख कोविड टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया था.

Record vaccination in Madhya Pradesh on first day of Covid-19 vaccination campaign-5 more than 13 lakhs got corona vaccine
कोरोना वैक्सिनेशन में मध्य प्रदेश ने फिर बनाया रिकार्ड, पहले दिन 13 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण

By

Published : Nov 11, 2021, 8:27 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश ने कोविड टीकाकरण महाअभियान-5 (MP Covid-19 vaccination campaign-5) के तहत जागरूक जनता के सहयोग से देश में पुन: सर्वाधिक वैक्सीनेशन का रिकार्ड बनने में कामयाबी हासिल की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने सभी को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिये चलाये जा रहे महाअभियानों में बड़ी सफलता मिली है.

MP Vaccination Maha Abhiyan-5 के पहले दिन 13 लाख से अधिक टीकाकरण

बुधवार 10 नवम्बर को रात 9 बजे तक 13 लाख 52 हजार टीके लगाये गये, जो देश में हुए कोविड टीकाकरण में सर्वाधिक हैं. मध्य प्रदेश में 10 नवंबर को 11 हजार 159 टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीन लगाने की सभी व्यवस्थाएं की गई थीं. केन्द्रों पर सुबह 9 बजे से टीका लगवाने के लिये लोगों का आना शुरू हुआ, जो दिन भर चलता रहा. जन-समुदाय की भागीदारी से टीकाकरण महाअभियान-5 को सफलता मिली है.

पहले दिन था 23 लाख कोविड टीके लगाने का लक्ष्य

कोविड टीकाकरण महाअभियान-5 के पहले दिन में 23 लाख कोविड टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया था. शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पुन: शुरू किये गए महाअभियान में इन लोगों की सूची प्रमुखता से तैयार की गई, जिन्होंने अभी तक कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई. साथ ही ऐसे व्यक्ति, जिन्होंने पहली डोज के बाद दूसरी डोज नहीं लगवाई है, ऐसे सभी पात्र व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई.

मोदी के जन्मदिन पर ऐसे बना वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड! मृतकों को भी लगा दी वैक्सीन, ईटीवी भारत की रिपोर्ट में खुलासा

प्रदेश में पिछले 4 कोविड टीकाकरण महाअभियान की तरह महाअभियान-5 में भी जन-प्रतिनिधियों, समाज के सभी वर्गों के संगठनों के पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं से टीकाकरण के लिये नागरिकों को प्रेरित करने का आग्रह किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के साथ महिला-बाल विकास, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, राजस्व, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को टीकाकरण से शेष रहे व्यक्तियों का टीकाकरण करवाने का दायित्व सौंपा गया है.

कोविड टीकाकरण महाअभियान-5 की अब शेष बचीं तारीखें- 17 और 24 नवंबर

प्रदेश में कोविड टीकाकरण महाअभियान-5 के तहत 10, 17 और 24 नवंबर के साथ 4 दिसम्बर को मेगा वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है. इसके तहत लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा रही है. कोविड टीकाकरण महाअभियान-5 की अब शेष बचीं तारीखें हैं 17 और 24 नवंबर. अभियान में लोगों के हिस्सा लेने और ज्यादा से ज्यादा लोगों के शामिल होने को लेकर प्रदेश के सीएम ने ट्वीट कर लोगों से वैक्सीनेशन प्रोग्राम से जुड़ने की अपील की है.

4 दिसम्बर को मेगा वैक्सीनेशन के साथ ऐसे पूरा होगा लक्ष्य

बता दें कि शिवराज सरकार ने 18 साल से अधिक की पात्र आबादी को दोनों डोज का 100% लक्ष्य पूरा करने के लिए दिसंबर 2021 तक का समय निर्धारित किया है. 4 दिसम्बर को मेगा वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जायेगा. प्रदेश में पात्र आबादी 5.49 करोड़ है. जिनमें दूसरा डोज अभी 3.33 करोड़ और पहला डोज करीब 50 लाख को लगना बाकी है. ऐसे में सरकार को 31 दिसंबर 2021 तक लक्ष्य पूरा करने के लिए रोज 6.97 डोज लगाने होंगे. गौरतलब है कि अब तक राज्य में 7.14 करोड़ वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं. जिनमें फर्स्ट डोज 4.99 करोड़ लोगों ने लगवाया है जबकि दूसरा डोज 2.15 करोड़ लोगों ने लिया है.

क्या भारतीयों को भी Covid-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज की जरूरत है ?

प्रदेश में पिछले 4 कोविड टीकाकरण महाअभियान की तरह महाअभियान-5 में भी जन-प्रतिनिधियों, समाज के सभी वर्गों के संगठनों के पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं से टीकाकरण के लिये नागरिकों को प्रेरित करने का आग्रह किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के साथ महिला-बाल विकास, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, राजस्व, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को टीकाकरण से शेष रहे व्यक्तियों का टीकाकरण करवाने का दायित्व सौंपा गया है.

कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान में आंकड़ों की बाजीगरी कर रही शिवराज सरकार- कांग्रेस

मध्य प्रदेश को 100% वैक्सीनेटेड बनाएं- सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल से कोरोना वैक्सीनेशन में लोगों से सहयोग देने की अपील की है. उन्होंने कहा- दिसम्बर तक प्रदेश के सभी लोगों को Corona Vaccination की द्वितीय डोज लगाने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी प्रदेशवासी नवंबर की 10, 17 और 24 तारीख के साथ 4 दिसम्बर को याद रखें. इन दिनों टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा. आप सभी से अपील है कि इसकी सफलता में अपना सहयोग प्रदान करें. अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, जिस तरह आपने पहला डोज लगवाने में जागरूकता का परिचय दिया, उसी तरह दूसरे डोज के लिए भी आगे आएं और प्रदेश को 100 प्रतिशत टीकाकरण युक्त और कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें. प्रदेश के नागरिकों की जागरूकता सराहनीय और अन्य प्रांतों के लिए अनुकरणीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details