रतलाम। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को कांग्रेस और बीजेपी के बीच जमकर बवाल हुआ. कांग्रेस ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मयंक जाट ने स्ट्रांग रूम तक पहुंचने वाले रास्ते के दरवाजों की सील टूटी होने का आरोप लगाया है. सील टूटी होने की जानकारी लगने पर कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक जाट अपने समर्थकों के साथ रतलाम के आर्ट एंड साइंस कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूप पहुंचे और प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. कांग्रेस कैंडिडेट का कहना है कि स्ट्रांग रूम तक पहुंचने के दो रास्ते हैं. जिसके दरवाजों पर सील लगाई हुई थी लेकिन आज इन दरवाजों पर से सील बिना किसी सूचना के हटा दी गई.
कांग्रेस की आपत्ति पर कलेक्टर ने किया निरीक्षण: कांग्रेस समर्थकों के हंगामे और आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद रतलाम कलेक्टरनरेंद्र कुमार सूर्यवंशी भी मौके पर पहुंचे. कलेक्टर ने दोनों दलों के प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को बुलाकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करवाया. इसके साथ ही उनकी आपत्ति पर जवाब देते हुए कि स्ट्रांग रूम हर प्रकार से सुरक्षित है और किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ होने की कोई संभावना नहीं है. कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाए थे कि सीसीटीवी सुधारने के नाम पर चार अनाधिकृत लोगों को भी स्ट्रांग रूम तक पहुंचने की जानकारी मिली थी. हालांकि कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम तक मौका मुआयना करवाकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त होने की बात कही है.