मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Eid-ul-Adha 2022 के मौके पर बिका चार सींग और 1 फीट सींग वाला बकरा, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

राजधानी भोपाल में आज ईद का त्यौहार मनाया जाना है, इसी बीच कल शाम को बाजार में चार सींग और 1 फीट सींग वाला बकरा दिखाई दिया, जिसने पूरे बाजार का ध्यान खुद की ओर खींचा. आइए अब जानते हैं कि आखिरकार इन बकरों की कीमत क्या है. (Happy Eid-ul-Adha 2022)

rare goat with 4 horn seen in bhopal
चार सींग और 1 फीट सींग वाला बकरा

By

Published : Jul 10, 2022, 10:24 AM IST

भोपाल।देश भर में आज ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है, इसे इसको लेकर बाजार गुलजार हैं. बाजारों में लोग ईद की खरीदारी में लगे हुए हैं इसी बीच बकरों के लिए मशहूर भोपाल में शनिवार को बकरों का बाजार भी पूरी तरह से गुलजार दिखाई दिया. भोपाल में शनिवार को कुर्बानी के लिए बकरे खरीदने आए लोग चार सींग वाले बकरे को देखकर दंग रह गए, पूरे बाजार में यह चार सिंह वाला बकरा और एक फिट सींग वाला बकरा आकर्षण का कैन्द्र बना रहा.(Happy Eid-ul-Adha 2022)

एक फिट सींग वाला बकरा

बकरे बने आकर्षण का केंद्र:मुस्लिम समाज का प्रमुख त्यौहार बकरीद इस बार रविवार यानी (10 जुलाई) को मनाई जा रही है, बकरीद पर कुर्बानी के लिए बकरा मंडी गुलजार रही. इस दौरान भोपाल में 4 सींग का बकरा बिकने के लिए पहुंचा, वहीं एक फीट सींग वाला नीदरलैंड का बकरा भी यहां बिकने के लिए आया. दोनों बकरे बाजार में लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे, बता दें कि 4 सींग और एक फिट सींग वाले दोनों बकरों की शुरुआती कीमत 2 लाख रुपर रखी गई थी.

चार सींग वाला बकरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details