भोपाल। कोरोना को लेकर बेफिक्र हुए लोगों को सावधान होने की जरूरत है, प्रदेश में कोरोना एक बार फिर दबे पांव लौटने लगा है, प्रदेश में करीब एक माह बाद एक दिन में सबसे ज्यादा 28 मामले सामने आएं हैं, सबसे ज्यादा मामले दमोह में मिले हैं, यहां कोरोना के 15 पाॅजीटिव मरीज सामने आए हैं. पिछले दस दिनों में प्रदेश में 158 कोरोना के नए मामले सामने आ चुके हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने की अपील की है.
प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज
कोरोना की भयाभय दूसरी लहर को लोग भले ही भूल न पाए हो, लेकिन आम लोगों की लापरवाही के चलते एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, प्रदेश में 10 जुलाई को कोरोना के 27 पाॅजीटिव मरीज मिले थे, इसके बाद से लगातार नए मरीजों की संख्या घट रही थी, लेकिन बुधवार को कोरोना के 28 नए मरीज मिले हैं.
प्रदेश की जनता को सतर्क रहने की जरुरत-सीएम
बुंदेलखंड के सागर के बाद दमोह में एक दिन में सबसे ज्यादा 15 मरीज सामने आए हैं, वहीं सागर में पिछले चार दिनों से औसतन 5 कोरोना मरीज मिल रहे हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने इसको लेकर चिंता जताई है, सीएम ने कहा कि प्रदेश के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है, इसलिए लोगों को बहुत सतर्क होने की जरूरत है, लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें.
पिछले दस दिनों में मिले 158 कोरोना मरीज
3 अगस्त - 18 मरीज मिले- इसमें सागर में सबसे ज्यादा 6 मामले मिले.
2 अगस्त - 17 मरीज मिले- सागर में सबसे ज्यादा 7 पॉजिटिव मिले.
1 अगस्त - 17 मरीज मिले- इसमें इंदौर में 5, सागर में 4 पॉजिटिव मिले.
31 जुलाई - प्रदेश में कोरोना के 22 मरीज मिले- इसमें इंदौर में 5, सागर में 3, टीकमगढ़ में 4 मरीज मिले.
30 जुलाई - 10 पॉजिटिव मिले- इसमें छतरपुर में 3, इंदौर में 2 पॉजिटिव पाए गए.
29 जुलाई - 18 पॉजिटिव मिले- इंदौर में 7, पन्ना में 4 मरीज मिले.
28 जुलाई - 11 पॉजिटिव मिले- इंदौर में सबसे ज्यादा 3 मरीज मिले.
27 जुलाई - 11 पॉजिटिव मिले- भोपाल में सबसे ज्यादा 3 मरीज मिले.
26 जुलाई - 06 पॉजिटिव मरीज मिले- सबसे ज्यादा इंदौर-भोपाल में 2-2 मरीज मिले.
कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने जताई चिंता
प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी चिंता जताई है, सारंग का कहना है कि जिस तरह से अब मामले सामने आ रहे हैं, वह चिंता का विषय है. ऐसे में लगातार टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है और उन लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है, कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार अब ऑक्सीजन स्टोरेज पर ज्यादा ध्यान दे रही है.
प्रदेश में कोरोना के मामले 140 के पार
मंगलवार शाम को भी पूरे प्रदेश में 18 पॉजिटिव मरीज मिले, इसके बाद पूरे प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 140 के पार पहुंच गया है, ऐसे में लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या से खुद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग चिंतित हैं, सारंग कहना है कि यह चिंता का विषय है कि लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, लेकिन इसकी रोकथाम के लिए अब और टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.
संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की भी हो रही जांच
विश्वास सारंग ने कहा कि जो लोग पॉजिटिव हैं, उनके कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है कि वह किस-किस से मिले और कहां-कहां कांटेक्ट रहा, सारंग ने फिर दोहराया कि मध्यप्रदेश में तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर सरकार पूरी तरह से सजग है, अस्पतालों में जहां बेडों की संख्या बढ़ाई गई है, वहीं ऑक्सीजन स्टोरेज के लिए अस्पतालों को तैयार किया जा रहा है, अभी से यह निर्देश दिए गए हैं कि अधिक से अधिक संख्या में ऑक्सीजन स्टोरेज की व्यवस्था बनी रहे.
'कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज जल्द से जल्द लगवाएं लोग'
इधर वैक्सीनेशन के सेकंड डोज में लगातार पिछड़ने पर विश्वास सारंग ने कहा कि अब कोशिश की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की 2nd डोज लगे, अब लोगों को 2nd डोज के लिए भी जागरूक किया जा रहा है, जिससे कि निर्धारित समय तक सभी का वैक्सीनेशन लग सके.