भोपाल।राजधानी भोपाल के शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र में बुधवार को एक 20 वर्षीय युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि युवती द्वारा आरोपी पर शादी के लिए कहने के बाद आरोपी ने उस पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.
- क्या है पूरी घटना?
पुलिस को पीड़िता ने बताया कि युवक द्वारा उसे पहले शादी का झांसा दिया गया था और वह उसके साथ प्रेम संबंध में आ गई थी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने युवती से शादी की बात कहकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए थे. पुलिस ने आगे कहा कि 10 दिन पहले युवती प्रेम में आकर आरोपी के साथ कहीं चली गई थी और युवती के परिजनों ने इस पर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इस दौरान जब युवती ने आरोपी को शादी के लिए कहा तो उसने उसे धर्म परिवर्तन करने को कहा और कहा कि अगर वह अपना धर्म बदलेगी तो वह तभी उससे शादी करेगा.