भोपाल।राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में एक महिला का अपहरण और फिर उसके साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. राहुल दांगी नाम के युवक ने 34 वर्षीय शादीशुदा महिला का पहले अपहरण किया और फिर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
मामले में पुलिस का कहना है आरोपी राहुल दांगी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. एडिशनल एसपी अंकित जायसवाल के मुताबिक, महिला को आरोपी नौकरी दिलाने का बहाना बना कर ले गया था. आरोपी ने पीड़ित महिला को छोला थाना क्षेत्र के नव जीवन कॉलोनी में दो दिन तक बंधक बनाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. दो दिन बाद महिला आरोपी के चुंगल से भाग कर अपने घर आई और पति को घटना के बारे में बताया. पति और पत्नी कोलार थाने पहुंचे और आरोपी राहुल दांगी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
बेरोजगारी का आरोपी ने उठाया फायदा