भोपाल।सिवनी में पिछले दिनों गोमांस बेचने के मामले में दो आदिवासियों की हत्या हुई थी. मॉब लिंचिंग की घटना के तीन सप्ताह बाद जिले को नया पुलिस कप्तान मिल गया है. भोपाल में पुलिस उपायुक्त रामजी श्रीवास्तव को सिवनी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. जल्द ही वे कार्यभार ग्रहण करेंगे. इसको लेकर राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं. घटना को लेकर राज्य शासन ने एसीएस होम राजेश राजौर की अध्यक्षता में एसआईटी को भेजा था. (Ramji Srivastava become new Superintendent of Police in Seoni)
छुट्टी के दिन जारी हुआ आदेश: सिवनी में तीन सप्ताह पहले गोमांस बेचने के संदेह के आधार पर मॉब लिंचिंग में दो आदिवासियों की हत्या हो गई थी. इस घटना को लेकर कांग्रेस ने एक जांच दल भेजा था और इसके बाद भाजपा का जांच दल भी गया था. भाजपा के जांच दल की रिपोर्ट के बाद कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारियों का तबादला हो गया, लेकिन नए एसपी की वहां पदस्थापना नहीं की गई थी. एसपी के रूप में भोपाल के पुलिस उपायुक्त नगरीय पुलिस रामजी श्रीवास्तव को वहां भेजा गया है. रविवार को अवकाश होने के बावजूद सिवनी के नए एसपी का आदेश जारी किया गया है.