मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बुन्देलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग

यूपी के झांसी में बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा ने पृथक बुन्देलखण्ड राज्य की मांग करते हुए रैली निकाली है. यह रैली मध्य प्रदेश के निवाड़ी, पृथ्वीपुर और टीकमगढ़ तक जाएगी.

demand-separate-bundelkhand-state
बुन्देलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग

By

Published : Mar 31, 2021, 10:56 PM IST

झांसी: पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग को लेकर बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा ने बुधवार को वाहन रैली निकाली. झांसी से निकली यह वाहन रैली मध्य प्रदेश के निवाड़ी, पृथ्वीपुर और टीकमगढ़ तक जाएगी. बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी चार पहिया और दो पहिया वाहनों पर सवार होकर झांसी से मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुए. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूरे बुन्देलखण्ड में राज्य निर्माण के समर्थन में आवाज बुलंद की जायेगी.

बुन्देलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग

टीकमगढ़ तक जाएगी रैली
झांसी से शुरू होकर यह वाहन रैली मध्य प्रदेश के निवाड़ी, पृथ्वीपुर और टीकमगढ़ तक जाएगी. इस दौरान चार पहिया वाहनों पर पृथक राज्य निर्माण की मांग को लेकर जागरूकता से जुड़े नारे लगाते हुए कार्यकर्ता और पदाधिकारी रवाना हुए. कार्यकर्ताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान पृथक प्रान्त निर्माण का वादा किया गया था, लेकिन अभी तक उसे पूरा नहीं किया गया है.

बुन्देलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग, माउंट एवरेस्ट पर झंडा फहराएंगे सुरेंद्र बौक्सी

'पृथक प्रान्त का निर्माण कराये सरकार'
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष भानू सहाय ने बताया कि पृथक राज्य निर्माण का वादा किये हुए छह साल दस महीने से अधिक का समय हो चुका है. वह वादा याद दिलाने के लिए हम यह रैली निकाल रहे हैं. रास्ते में गाड़ियां जुड़ती जाएंगी और टीकमगढ़ में यह रैली और बड़ी हो जाएगी. हमारी मांग है कि सरकार अपना वादा पूरा करे और पृथक प्रान्त का निर्माण कराए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details