मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

गोपाल भार्गव के बयान से बीजेपी ने किया किनारा, राकेश सिंह ने कहा नेता प्रतिपक्ष का बयान पार्टी की लाइन नहीं - गोपाल भार्गव

मध्यप्रदेश में बीजेपी के दो विधायकों द्वारा कमलनाथ सरकार के पक्ष में वोट करने के बाद मध्यप्रदेश बीजेपी में हलचल नजर आ रही है. प्रदेश राकेश सिंह ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के कमलनाथ सरकार गिराने के बयान से किनारा करते हुए कहा कि गोपाल भार्गव ने जो कहा है वह बीजेपी की अधिकृत लाइन नहीं है. नेता प्रतिपक्ष को कई बार सदन की स्थिति देखकर बयान देना पड़ता है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह

By

Published : Jul 25, 2019, 2:36 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी के दो विधायकों द्वारा कमलनाथ सरकार के पक्ष में वोट करने के बाद मध्यप्रदेश बीजेपी में सबकुछ सहज नजर नहीं आ रहा है. भोपाल पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयान से किनारा करते हुए कहा कि बीजेपी मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार गिराने का कोई दावा नहीं कर रही है. गोपाल भार्गव ने जो बयान दिया है वह पार्टी की अधिकृत लाइन नहीं है.

गोपाल भार्गव के बयान से बीजेपी ने किया किनारा

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने बयान दिया था कि अगर बीजेपी के एक नंबर और दो नंबर का आदेश हो जाए तो कमनलाथ सरकार 24 घंटे में गिर जाएगी. उनके इसी बयान पर सफाई देते हुए राकेश सिंह ने कहा कि उन्होंने जो कुछ कहा है वह बीजेपी की लाइन नहीं है. कई बार नेता प्रतिपक्ष को सदन की परिस्थितियों के हिसाब से बयान देने पड़ते हैं. लेकिन बीजेपी कभी भी कमनलाथ सरकार गिराने का दावा नहीं कर रही है.

बीजेपी के दो विधायकों द्वारा कमनलाथ सरकार के पक्ष में वोट करने पर राकेश सिंह ने कहा कि मुझे अभी मामला पूरी तरह से मालूम नहीं है. लेकिन बीजेपी के सभी विधायक एक जुट है. उन्होंने कहा कि हम सरकार गिराने में किसी प्रकार की रुचि नहीं रखते हैं. हमारी रुचि इस बात को लेकर है कि मध्य प्रदेश की जनता के हितों की रक्षा हो जो वादे कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की जनता से किए थे वह पूरे होने चाहिए. कांग्रेस केवल प्रदेश की जनता को ठगने का काम कर रही है. इसलिए हम केवल प्रदेश की जनता के हित की लड़ाई लड़ रहे हैं.

कांग्रेस भयभीत नजर आ रही है
राकेश सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा में जो भी घटनाक्रम हुआ है. उससे यह तय है कि कांग्रेस बुरी तरह से डरी हुई है और पूरी तरह से भयभीत नजर आ रही है. जो कभी हमें नैतिकता और लोकतंत्र की दुहाई दिया करते थे वह आज स्वयं भयभीत होकर गलत दिशा में गलत तरह के कदम उठा रहे हैं. कांग्रेस को हमने बार-बार कहा है कि बीजेपी का कोई भी इरादा सरकार को गिराने का नहीं है जब भी यह सरकार गिरेगी तो उनके खुद के अंतरकलह और उनके ही लोगों के विरोध के कारण गिरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details